
Mahindra Scorpio Classic
Mahindra ने भारत में अपनी अपनी नई Scorpio Classic को लॉन्च कर दिया है लेकिन फिलहाल इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। 20 अगस्त को कंपनी इसकी कीमत का खुलासा करेगी। कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया है। आपको बता दें की पिछले 2 दशकों से भारतीय सड़कों पर राज कर रही है। शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसे खूब पसंद किया जाता है। कंपनी का दावा है कि नई Scorpio Classic इस बार भी ग्राहकों को खूब पसंद आएगी।
इंजन और पावर
नई Scorpio Classic में एक ऑल-एल्युमिनियम लाइटवेट GEN-2 mHawk इंजन दिया है, जो 132 PS की ताकत और 300 Nm का टार्क देता है। यह नया इंजन अब 55 किलोग्राम हल्का है और पिछले मॉडल में लगे इंजन की तुलना में 14% अधिक इफिशियंसी देता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
दो वैरिएंट में आई नई Scorpio Classic
Mahindra ने नई Scorpio Classic को दो वैरिएंट में उतारा है जिसमे Classic S और Classic S11 शामिल हैं स्कॉर्पियो क्लासिक को ऑल-न्यू स्कॉर्पियो-N के साथ बेचा जाएगा, स्कॉर्पियो क्लासिक को 5 कलर्स ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें रेड रेज, नेपोली बैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और नया गैलेक्सी ग्रे कलर शामिल है। यह गाड़ी महिंद्रा डीलरशिप पर आज से एक्सप्लोर और टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध रहेगी। स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत का खुलासा 20 अगस्त, 2022 को किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 30km से ज्यादा माइलेज के साथ Maruti Swift CNG भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत
इस नए मॉडल को बोल्ड लुक दिया गया है। इसमें स्कॉर्पियो के सिग्नेचर टावर LED टेल लैंप्स दिए हैं,इसके अलावा गाड़ी में आपको 17 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल इसके प्लस पॉइंट हैं। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है। स्कॉर्पियो क्लासिक को नई टू-टोन बेज-एंड-ब्लैक इंटीरियर थीम, क्लासिक वुड पैटर्न कंसोल और प्रीमियम क्विल्टेड अपहोल्स्ट्री प्रीमियम लुक देती है।
Updated on:
12 Aug 2022 10:34 pm
Published on:
12 Aug 2022 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
