1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक Thar का ऑफिशियल टीजर आया सामने, जानें डिजाइन समेत पूरी डिटेल

Mahindra Thar electric: महिंद्रा ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक थार का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। इसमें आगामी ऑफरोडर के नाम का खुलासा किया गया है। कंपनी इसका 15 अगस्त को ग्लोबल डेब्यू करेगी। आइए महिंद्रा थार ईवी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

2 min read
Google source verification
Mahindra Thar electric

Mahindra Thar electric

भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी सबसे लोकप्रिय में से एक गाड़ी इलेक्ट्रिक थार की ग्लोबल डेब्यू से पहले टीजर रिलीज किया है। थार ईवी को 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका में पेश किया जाएगा। महिंद्रा द्वारा जारी किए गए टीजर के मुताबिक आगामी ऑफरोडर का नाम Thar.e होगा।

इलेक्ट्रिक फ्रेम लेडर चेचिस

अब तक, महिंद्रा थार में लेडर फ्रेम चेचिस मिलती थी। लेडर फ्रेम को इलेक्ट्रिफाइंग करना कठिन और चुनौतीपूर्ण है, लेकिन ऐसा नहीं है कि किया नही जा सकता। सूत्रों के मुताबिक, महिंद्रा इसपर टोयोटा के साथ मिलकर काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Hyundai Creta और Alcazar के एडवांस एडिशन का टीजर हुआ लॉन्च


Mahindra Scorpio n Pickup

गौरतलब है कि महिंद्रा थार ईवी के अलावा, 15 अगस्त को उसी इवेंट में स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक को भी पेश करेगी। कंपनी ने इस पिकअप का नाम अप विजन रखा है। इस पिकअप ट्रक का कोडनेम Z121 है जिसे स्कार्पियो एन प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। लेकिन इसमें इसकी वजन सहने की क्षमता बढ़ाने के लिए इसमें बड़े व्हील दिए गए हैं। इसका व्हीलबेस 3 मीटर से थोड़ा सा ज्यादा है।

पावरफुल इंजन

इस पिकअप को 2025 में लॉन्च करने की उम्मीद है। इसे सिंगल और डबल-कैब बॉडी स्टाइल और एक नियमित और साथ ही ट्रे-बैक बेड की उम्मीद है, जो कुछ ट्रांसपोर्ट बाजारों में लोकप्रिय है। इसमें पेट्रोल और डीजल, मैनुअल और ऑटोमैटिक और 2WD और 4WD सभी वेरिएंट के साथ पेश करने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: नई Tata Punch CNG को खरीदने से पहले जानिये 5 सबसे बड़ी बातें