
Mahindra New pickup
Mahindra New pickup: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हर साल 15 अगस्त को होने वाले ब्रैंड एनुअल फंक्शन से पहले एक ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट को टीज किया है। कंपनी ने इस पिकअप का नाम अप विजन रखा है। महिंद्रा द्वारा लॉन्च किए गए टीजर में इस पिकअप की झलक देखने को मिली है। बता दें कि इस साल का ब्रैंड एनुअल फंक्शन साउथ अफ्रीका में आयोजित किया जा रहा है। महिंद्रा इस पिकअप को 15 अगस्त को होने वाले समारोह में पेश कर सकती है।
पावरफुल इंजन
इस पिकअप को 2025 में लॉन्च करने की उम्मीद है। इसे सिंगल और डबल-कैब बॉडी स्टाइल और एक नियमित और साथ ही ट्रे-बैक बेड की उम्मीद है, जो कुछ ट्रांसपोर्ट बाजारों में लोकप्रिय है। इसमें पेट्रोल और डीजल, मैनुअल और ऑटोमैटिक और 2WD और 4WD सभी वेरिएंट के साथ पेश करने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: KTM RC 390 का अपडेट वर्जन टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट
एक्सटीरियर
इसके एक्सटीरियर की बात करें तो, जारी किए गए टीजर में साइड फ़ुटस्टेप और लंबे टेललैम्प्स दिखाए गए हैं। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ़ और ख़ुले हुए फ़्लैटबेड जैसे फ़ीचर्स शामिल होने की उम्मीद है। इस वीडियो में इस पिकअप के इंटीरियर से पर्दा नहीं उठाया गया है।
स्कार्पियो एन ने बनाया था वर्ल्ड रिकार्ड
गौरतलब है कि बीते महीने स्कार्पियो एन ने ऑस्ट्रेलिया के सिम्पसन डेजर्ट को सबसे तेज पार करने का खिताब अपने नाम किया है। जीन कॉर्बेट और बेन रॉबिन्सन की टीम ने रेगिस्तान की यात्रा 13 घंटे, 21 मिनट और 5 सेकंड की समयावधि में पूरी थी। यह उपलब्धि 1100 से अधिक रेत के टीलों को पार करके, 385 किमी की दूरी तय करके और 50 डिग्री सेल्सियस तक के चिलचिलाती गर्मी को सहन करके हासिल किया गया था।
13 से 24 लाख तक है कीमत
भारतीय बाजार में स्कॉर्पियो-N की कीमत 13.05 लाख रुपये से शुरू होती है और 24.52 लाख रुपये तक जाती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसे चार वेरिएंट और 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 20 लाख रुपये से कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ बेस वेरिएंट वाली 3 कारें
Published on:
01 Aug 2023 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
