
Maruti Alto K10
Maruti Alto K10 Safety Upgrade: एक समय था जब सेफ्टी को लेकर Maruti Suzuki की गाड़ियों का मजाक बनाया जाता था। लेकिन पिछले कुछ समय से ब्रांड अपनी कारों की सुरक्षा को लेकर बड़े कदम उठा रही है। मारुति डिजायर कंपनी की पहली कार बनी जिसे पिछले साल ग्लोबल एनसीएपी से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई। इसी फरवरी में Celerio और Brezza में 6-एयरबैग्स स्टैंडर्ड किए गए थे और सिलसिले को जारी रखते हुए अब यही अपडेट भारत की सबसे किफायती कार Alto K10 में भी दिया गया है। तो आइए जानते हैं नई कीमतों और बदलावों के बारे में।
मारुति ने Alto K10 के वेरिएंट नामों में भी बदलाव किया है और ‘(O)’ नाम हटा दिया गया है। चलिए जानते हैं किस वेरिएंट में कितनी बढ़ोतरी की गई है।
Standard वेरिएंट – ₹14,000 महंगा, अब कीमत ₹4.23 लाख (पहले ₹4.09 लाख)
LXi वेरिएंट – ₹6,000 महंगा, अब कीमत ₹5 लाख (पहले ₹4.94 लाख)
VXi वेरिएंट – ₹16,000 महंगा, अब कीमत ₹5.31 लाख (पहले ₹5.15 लाख)
VXi+ वेरिएंट – ₹10,000 महंगा, अब कीमत ₹5.60 लाख (पहले ₹5.50 लाख)
VXi AMT वेरिएंट – ₹16,000 महंगा, अब कीमत ₹5.81 लाख (पहले ₹5.65 लाख)
VXi+ AMT वेरिएंट – ₹10,000 महंगा, अब कीमत ₹6.10 लाख (पहले ₹6 लाख)
LXi CNG वेरिएंट – ₹6,000 महंगा, अब कीमत ₹5.90 लाख (पहले ₹5.84 लाख)
VXi CNG वेरिएंट – ₹16,000 महंगा, अब कीमत ₹6.21 लाख (पहले ₹6.05 लाख)
नोट - दी गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
अब Alto K10 में पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट भी दी गई है। पहले से मौजूद सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रिवर्स पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD, कॉलैप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम, रियर डोर चाइल्ड लॉक, इंजन इम्मोबिलाइज़र, हाई-स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर शामिल हैं।
नई सेफ्टी फीचर्स की वजह से Alto K10 की NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में सुधार हो सकता है। 2023 में Global NCAP टेस्ट में Alto K10 को एडल्ट सेफ्टी के लिए 2-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 0-स्टार रेटिंग मिला था। भारत में भी NCAP रेटिंग अब कार खरीदने के फैसले में अहम भूमिका निभाने लगी है।
Alto K10 की अब तक 46 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं और जनवरी 2025 में इसकी 11,352 यूनिट्स बिकीं, जो कंपनी की कुल बिक्री का 6.54% थी। सेफ्टी अपग्रेड के साथ, यह कार अब ग्राहकों के लिए और भी बेहतर विकल्प बन सकती है।
Published on:
01 Mar 2025 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
