12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई BMW 3 Series LWB भारत में लॉन्च, 258hp पावर और 6.2 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड, जानें कीमत?

2025 BMW 3 Series LWB भारत में लॉन्च हो गई है। शानदार डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और लग्जरी फीचर्स के साथ यह सेडान नए अपग्रेड्स के साथ आई है, कार से जुड़ी पूरी जानकारी यहां देखें।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Feb 28, 2025

2025 BMW 3 Series LWB

2025 BMW 3 Series LWB Launched: लग्जरी कार ब्रांड बीएमडब्ल्यू ने भारत में आज 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) लॉन्च कर दी है। इसे बीएमडब्ल्यू के चेन्नई प्लांट में तैयार किया गया है। फिलहाल, इसका पेट्रोल वेरिएंट सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है, जबकि डीजल वेरिएंट बाद में आएगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 62.60 लाख रुपये रखी गई है।

कलर ऑप्शंस

इस लग्जरी सेडान को चार मेटैलिक कलर्स में पेश किया गया है, जिसमें मिनरल व्हाइट, स्काईस्क्रेपर ग्रे, एम कार्बन ब्लैक और आर्कटिक रेस ब्लू शामिल हैं।

शानदार इंटीरियर और फीचर्स

इस कार के इंटीरियर को Leather Vernasca Cognac अपहोल्स्ट्री से प्रीमियम लुक दिया गया है। इसमें अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्पेस वाली रियर सीट मिलती है। मेन फीचर्स में बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 3-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्लैट-बॉटम एम लेदर स्टीयरिंग व्हील, और 6 कस्टमाइजेबल थीम वाली एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-मार्च 2025 में भारत में लॉन्च होंगी ये कारें, इलेक्ट्रिक SUV से लग्जरी सेडान तक लिस्ट में

पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस

इसमें 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 258 hp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करने में है। यह सेगमेंट में सबसे पावरफुल इंजन है। यह कार 0 से 100 kmph की स्पीड सिर्फ 6.2 सेकंड में पकड़ सकती है। इसमें 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, पैडल शिफ्टर्स और लॉन्च कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसमें इको प्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट जैसे ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं।

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी

इसमें नया BMW iDrive (ऑपरेटिंग सिस्टम 8.5) दिया गया है, जो टच, वॉइस और जेस्चर कंट्रोल सपोर्ट के साथ आता है। अन्य हाईटेक फीचर्स में वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, नए डिजाइन के एसी वेंट्स, रिमोट सॉफ्टवेयर अपडेट और ऑटोमेटिक डोर अनलॉक जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- भारत की नंबर 1 इलेक्ट्रिक कार में होगा बड़ा बदलाव; नई बैटरी के साथ बढ़ेगी रेंज और पावर, जानें कब होगी लॉन्च?

सेफ्टी और अन्य फीचर्स

इस कार में कई सेफ्टी और ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स मिलते हैं, जिनमें फुली अडेप्टिव एलईडी हेडलाइट्स, पार्क असिस्टेंट प्लस, My BMW ऐप से रिमोट 3D व्यू, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट और कोलिजन वार्निंग शामिल हैं।

एक्सटीरियर डिजाइन

इसका एक्सटीरियर बीएमडब्ल्यू की आइकॉनिक डिजाइन लैंग्वेज से इंस्पायर्ड है। इसमें किडनी ग्रिल, ट्विन सर्कुलर हेडलाइट्स, हाई-ग्लॉस फिनिश वाला रियर डिफ्यूजर और एल्यूमिनियम सैटिनेटेड एलिमेंट्स दिए गए हैं।

डायमेंशंस और सीटिंग

इसकी लंबाई 4,819 mm और व्हीलबेस 2,961 mm है। इंटीरियर में एल्युमिनियम रॉम्बिकल एंथ्रेसाइट फिनिश दी गई है। साथ ही, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स मिलती हैं, जिनमें एक्सटेंडेबल थाई सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें- 7 लाख से कम में बेस्ट Cars; ये हैं टॉप 7 ऑप्शंस, फीचर्स और माइलेज भी जबरदस्त