
maruti entry level car
रेनो क्विड के आने के बाद मारुति की एंट्री लेवल कारों आॅल्टो 800 आैर वेगन आर की सेल में कटौती देखने को मिली है।
इसी बात काे ध्यान में रखते हुए मारुति अब एक एेसी एंट्री लेवल कार पर काम करना शुरू कर दिया है जो रेनो क्विड का मुकाबला कर सके।
फिलहाल यह तय नहीं है कि मारुति की यह कार दिखने में कैसी होगी लेकिन इतना तय है कि इसका डिजाइन क्राॅसआेवर आैर ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा होगा।
इसी बीच यह भी खबर मिली है कि कंपनी इस साल अपनी मौजूदा एंट्री लेवल हैचबैक कार आल्टो 800 का फेसलिफ्ट माॅडल तथा वेगन आर का सात सीटर माॅडल भी लाॅन्च कर सकती है।
Published on:
02 May 2016 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
