24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti New S-Presso नए इंजन साथ हुई लॉन्च, अब एक लीटर में चलेगी 25 किलोमीटर

Maruti Suzuki ने अपनी mini-SUV 'S-presso' को अब नए इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार 25km की माइलेज माइलेज देने का वादा करती है

2 min read
Google source verification
new_spresso.jpg

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी mini-SUV S-presso को अब नए इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। नयी एस-प्रेसो (New S-Presso) में अब नेक्स्ट जे के-सीरीज1.0L ड्यूल जेट, ड्यूल VVT (Next Gen K-Series 1.0L Dual Jet, Dual VVT) पेट्रोल इंजन लगा है जोकि Idle-Start-Stop टेक्नोलॉजी से लैस है। खास बात यह है कि अब यह कार 25 किलोमीटर से ज्यादा की माइलेज ऑफर कर रही है। New S-Presso मैन्युअल और AGS गियरबॉक्स से लैस है। आइये जानते हैं इस नये मॉडल की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में।

25km से ज्यादा की मिलेगी माइलेज

नई S-Presso मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ24.12 km/l (Std/Lxi MT वेरिएंट) की माइलेज का दावा कर रही है जबकि इसके Vxi/Vxi+ MT वेरिएंट पर 24.76 km/l की माइलेज बताई जा रही है और सबसे ज्यादा 25.30 Km/l की माइलेज इसके Vxi(O)/Vxi+(O) AGS वेरिएंट पर मिलेगी। यानी नई सेलेरियो के बाद यह कार मारुति की दूसरी सबसे ज्यादामाइलेज देने वाली सस्ती कार बन गई है।

इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो नई S-Presso में पावरफुल नया Next Gen K-Series 1.0L Dual Jet, Dual VVT इंजन लगा है जोकि Idle Start-Stop टेक्नोलॉजी से लैस है, यही फीचर्स माइलेज बढ़ाने में भी मदद करता है। यह इंजन 49kW की पावर 5500rpm पर और 89Nm का टॉर्क 3500rpm पर देता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AGS गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।

कीमत

नए इंजन के साथ New S-Presso की कीमत में भी इजाफा हुआ है। आइये एक नज़र डालते हैं इसके सभी वेरिएंट की कीमत (एक्स-शो रूम दिल्ली) पर...

Std. MT 4.25 लाख रुपये

Lxi MT 4.95 लाख रुपये

Vxi MT 5.15 लाख रुपये

Vxi+ MT 5. 49 लाख रुपये

Vxi (O) AGS 5.65 लाख रुपये

Vxi+ (O) AGS 5.99 लाख रुपये


S-Presso में इंजन के अलावा इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अपने बोल्ड डिजाइन, स्पोर्टी कैबिन और स्मूथ परफॉरमेंस की वजह से खूब चर्चा में है। इसमें आपको अच्छा स्पेस भी मिलता है। साथ ही इसका हाई ग्राउंड क्लीयरेंस इसका प्लस पॉइंट भी है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स, ESP, हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।