24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारुति सुजुकी ने Baleno में जोड़े कई सेफ्टी फीचर्स, जानें कीमत समेत पूरी डिटेल

Maruti Suzuki Baleno: मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक बलेनो के सिग्मा वेरिएंट में सुरक्षा समेत कई सारे फीचर्स को अपडेट किया है। इनमें सिल्वर व्हील कवर, क्रोम डोर हैंडल, विंडो वाइज़र, लोअर क्रोम गार्निश और मिरर कैप जैसे फीचर्स अपडेट किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno: देश में ऑटोमोटिव सेफ्टी स्टैंडर्ड अधिक सख्त होते जा रहे हैं, कई वाहन निर्माता भारत सरकार द्वारा निर्धारित नए सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए अपनी गाड़ियों तेजी से अपडेट कर रहे हैं। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी ने बलेनो हैचबैक के बेस 'सिग्मा' वेरिएंट को अपडेट किया है। यह अपडेट गाड़ी की सेफ्टी फीचर्स को लेकर किया गया है और इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स किए गए अपडेट

नए 2023 बलेनो सिग्मा वेरिएंट का वीडियो यूट्यूब पर AWD ने अपने चैनल पर शेयर किया है। बलेनो सिग्मा अब मीडिल सीट पर बैठने वाले के लिए हेडरेस्ट से सुसज्जित है। सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट भी दिए गए हैं, जो पीछे की सीट पर बैठने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

दूसरी अन्य सुविधाओं की बात करें तो, वीडियो में दिखाया गया अपडेटेड मारुति सुजुकी बलेनो 'सिग्मा' वेरिएंट सिल्वर व्हील कवर, क्रोम डोर हैंडल, विंडो वाइज़र, लोअर क्रोम गार्निश और मिरर कैप जैसे फीचर्स अपडेट किए गए हैं। बता दें कि ये सभी एसोसिरीज स्टैंडर्ड फिटमेंट का हिस्सा नहीं है और उनकी लागत को अलग से जोड़ा जाता है।

इंटीरियर

मारुति सुजुकी बलेनो के इंटीरियर में लेदर सीट कवर, जो पैसेंजर को प्रीमियम फील देता है। ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग समेत कई बुनियादी फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें:अगस्त महीने लॉन्च होने वाली है होंडा की शानदार बाइक, जानें पूरी जानकारी

पावरट्रेन

मारुति बलेनो के पावरट्रेन की बात करें तो, इस हैचबैक के बेस 'सिग्मा' वेरिएंट’ में 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड, पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 89bhp की अधिक्तम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो, समान इंजन मिलता है, जो डी-ट्यून आउटपुट 76bhp और 98.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि सभी सीएनजी वेरिएंट मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं।

कीमत

मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक का 'सिग्मा' वेरिएंट कीमत की बात करें तो, इसकी कीमत भारतीय बाजार में 6.61 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसका मुकाबला Hyundai i20, Tata Altroz and Honda Jazz जैसी हैचबैक से होता है।
यह भी पढ़ें: Hero अपनी इस लोकप्रिय बाइक को कर सकती है बंद!