
Maruti Suzuki New Plant in Haryana: मारुति सुजुकी ने अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए हरियाणा के खरखोदा में तीसरा प्लांट स्थापित करने की मंजूरी दी है। इस नए प्लांट से कंपनी की उत्पादन क्षमता में हर साल 2.5 लाख गाड़ियों की बढ़ोतरी होगी।
फिलहाल, खरखोदा प्लांट 2.5 लाख गाड़ियां हर साल बनाता है। इसके अलावा, दूसरा प्लांट निर्माणाधीन है, जिससे उत्पादन में 2.5 लाख गाड़ियों की और बढ़ोतरी होगी। अब, तीसरे प्लांट के जुड़ने से 2029 तक मारुति की कुल उत्पादन क्षमता 7.5 लाख गाड़ियों तक पहुंच जाएगी।
मारुति सुजुकी ने बताया कि इस नई उत्पादन क्षमता के लिए कंपनी 7,410 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश कंपनी की बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करने और उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना का हिस्सा है।
2024 में, मारुति सुजुकी ने पहली बार एक कैलेंडर वर्ष में 20 लाख गाड़ियों का उत्पादन किया। यह उपलब्धि कंपनी के इतिहास में पहली बार हुई और मारुति सुजुकी, सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के ग्लोबल प्रोडक्शन केंद्रों में यह लक्ष्य हासिल करने वाली पहली यूनिट बन गई।
2024 में बनी 20 लाख गाड़ियों में से लगभग 60% का निर्माण हरियाणा के प्लांट्स में हुआ, जबकि बाकी 40% गाड़ियां गुजरात प्लांट में बनीं। कंपनी के मुताबिक, 20 लाखवीं गाड़ी एक अर्टिगा थी, जो हरियाणा के मानेसर प्लांट से निकली थी।
इसके अलावा, मारुति सुजुकी एक नए ग्रीनफील्ड प्लांट की भी योजना बना रही है, जिसका सालाना उत्पादन क्षमता 10 लाख यूनिट होगा। इसके लिए लोकेशन की तलाश जारी है।
Published on:
26 Mar 2025 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
