24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Suzuki की हाल ही में लॉन्च हुई Invicto की डिलीवरी शुरू की, जानें कीमत, फीचर्स समेत सारी डिटेल

Maruti Suzuki Invicto: हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी इनविक्टो की डिलीवरी शुरू कर दी गई है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। इस नए मॉडल में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 183bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

2 min read
Google source verification
Maruti Suzuki Invicto

Maruti Suzuki Invicto

Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी ने 5 जुलाई को नई इनविक्टो एमपीवी लॉन्च की है। नई Invicto को कंपनी ने जेटा+ और अल्फा+ वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है और यह 7 और 8 सीटिंग विकल्प में आती है। सुजुकी ने इसकी स्टार्टिंग प्राइज 24.79 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। बता दें Invicto एमपीवी भारत में सुजुकी का सबसे महंगा मॉडल है। अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। आइए इसके इंजन, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ऐसा है डिजाइन

इसमें काफी प्रीमियम एक्सटीरियर दिया गया है। गाड़ी के फ्रंट में एक सुजुकी लोगो के साथ सामने की ओर एक थीन डुअल-क्रोम बार,एलईडी हेडलैंप सेटअप,बम्पर के कार्नर पर लगे टर्न इंडिकेटर्स, रेडिएटर ग्रिल पर शाइनिंग पियानो ब्लैक सामग्री जैसी चीजें शामिल हैं। इसके अलावा 17 इंच के अलॉय व्हील पीछे की तरफ शार्क फिन एंटीना,रूफ-माउंटेड स्पॉइलर,एलईडी टेल लैंप, वॉशर और वाइपर, हाई-माउंट स्टॉप लैंप जैसा एक्सटीरियर देखने को मिलता है।

इंटीरियर और फीचर्स

गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो, गेट पैनट और सेंटर कंसोल समेत कई जगहों पर शैंपेन कलर के इंसर्ट,वायर्ड ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,गेट के पैनल और डैशबोर्ड पर सॉफ्टटच, अर्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, एंबिएंट लाइटिंग, , पैडल शिफ्टर्स, ऑडियो और मल्टीमीडिया कंट्रोल, और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, तीनों पंक्तियों में बैठने की जगह के साथ कप होल्डर और 239 लीटर का है पेय पदार्थ रखने की जगह मिलती है। इसे 600 लीटर से अधिक तक बढ़ाया जा सकता है, इसमें कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Ather 450S ई- स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कीमत और वेरिएंट (एक्स-शो रूम

Maruti Suzuki Invicto Zeta+ 7-seater: 24.79 लाख रुपये
Maruti Suzuki Invicto Zeta+ 8-seater: 24.84 लाख रुपये
Maruti Suzuki Invicto Alpha+ 7-seater: 28.42 लाख रुपये

23 km से ज्यादा की माइलेज

नई Invicto में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 183bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन को ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक को मानक के रूप में पेश किया गया है। तीन ड्राइव मोड - नॉर्मल, स्पोर्ट और इको के साथ आती है और ये 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। दावा किया गया है कि एक लीटर में यह गाड़ी 23.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज होगी।
यह भी पढ़ें: नेक्स्ट जनरेशन की KTM 390 Duke हुई स्पॉट,पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन!