24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Suzuki invicto की कीमतें बढ़ीं, जोड़े गए कई सेफ्टी फीचर्स, जानें पूरी डिटेल

Maruti Suzuki invicto: मारुति सुजुकी ने हाल ही में लॉन्च हुई अपनी सबसे महंगी एमपीवी सुजुकी इनविक्टो के बेस वेरिएंट में सेफ्टी फीचर्स को अपड़ेट किया है। लेकिन इससे सुजुकी इनविक्टो के जेटा प्लस वेरिएंट की कीमत में इजाफा हुआ है। आइए जानतें है अपड़ेट फीचर और नई कीमत के बारे में।

2 min read
Google source verification
Maruti Suzuki invicto

Maruti Suzuki invicto

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बीते महीने की शुरुआत में नई इनविक्टो एमपीवी को लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी ने इस एमपीवी को दो ट्रिम जेटा+ और अल्फा+ में लॉन्च किया है और यह 7 और 8 सीटिंग विकल्प में आती है। अब मारुति सुजुकी ने इनविक्टो के बेस वेरिएंट के कई सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं साथ कंपनी ने इसकी कीमतों में भी इजाफा किया है। आइए इस एमपीवी की कीमत और अपड़ेट किए गए फीचर्स के बारे में जानते हैं।

अपड़ेट किए गए फीचर्स

एंट्री-लेवल इनविक्टो ज़ेटा प्लस वेरिएंट अब रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ आता है, जो पहले टॉप-स्पेक अल्फा प्लस ट्रिम पर उपलब्ध था। ससे मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।

इंटीरीयर

तीन-रो एमपीवी के केबिन में एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह-स्पीकर सेटअप, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा पार्किंग कैमरा, बिना चाबी के स्टार्ट/स्टॉप बटन, विद्युत रूप से समायोज्य और वापस लेने योग्य ओआरवीएम और छह एयरबैग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। विशेष रूप से, ज़ेटा प्लस वेरिएंट सात और आठ-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के आती है।
यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लान्च होगी Citroen C3 Aircross SUV, जानें कीमत और खूबियां

ऐसा है डिजाइन

इसमें काफी प्रीमियम एक्सटीरियर दिया गया है। गाड़ी के फ्रंट में एक सुजुकी लोगो के साथ सामने की ओर एक थीन डुअल-क्रोम बार,एलईडी हेडलैंप सेटअप,बम्पर के कार्नर पर लगे टर्न इंडिकेटर्स, रेडिएटर ग्रिल पर शाइनिंग पियानो ब्लैक सामग्री जैसी चीजें शामिल हैं। इसके अलावा 17 इंच के अलॉय व्हील पीछे की तरफ शार्क फिन एंटीना,रूफ-माउंटेड स्पॉइलर,एलईडी टेल लैंप, वॉशर और वाइपर, हाई-माउंट स्टॉप लैंप जैसा एक्सटीरियर देखने को मिलता है

23 km से ज्यादा की माइलेज

नई Invicto में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 183bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन को ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक को मानक के रूप में पेश किया गया है। तीन ड्राइव मोड - नॉर्मल, स्पोर्ट और इको के साथ आती है और ये 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। दावा किया गया है कि एक लीटर में यह गाड़ी 23.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज होगी।

कीमत
मारुति सुजुकी इनविक्टो जेटा प्लस वेरिएंट की कीमत पहले 24.79 लाख रुपये थी, बढ़ोत्तरी के बाद अब इसकी कीमते 24.82 लाख रुपये हो गई है। जबकि टॉप स्पेक 7 सीटर की कीमत 28.42 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: टाटा ने लाॉन्च की Tata Punch CNG, कीमत महज इतनी, जानें पूरी डिटेल