
नई दिल्ली: अगर आप भी SUV खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि मंदी से हो रहे नुकसान को कम करने के लिए Maruti Suzuki अपनी पॉपुलर SUV Vitara Brezza पर एक लाख रुपये की छूट दे रही है। तो ऐसे में इस कार को खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। तो चलिए इस खबर में जानते हैं Vitara Brezza के बारे में सब कुछ।
इंजन : Maruti Suzuki Vitara Brezza में 1248cc 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 4000 Rpm पर 66kw की पावर और 1750Rpm पर 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 24.3 Kmpl का माइलेज देता है।
डाइमेंशन
डाइमेंशन की बात की जाए तो इस कार की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm, ऊंचाई 2500mm और बूटस्पेस 328 लीटर है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो फ्रंट में Disc और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। 5 सीट वाली इस एसयूवी में 48 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
कीमत की बात करें तो इस कार को 7,67,742 रुपये में खरीदा जा सकता है। अब अगर इस कार पर मिल रहे ऑफर की बात करें तो इसपर आपको कुल 1,01,200 रुपये का डिस्काऊं मिलेगा। इस डिस्काउंट में 50,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर + 5 साल की वारंटी, 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। लेकिन ख़ास बात ये ऑफर हमेशा लागू नहीं रहेगा क्योंकि आप इस ऑफर का लाभ महज 30 सितंबर तक उठा सकते हैं।
Published on:
08 Sept 2019 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
