
Maruti Suzuki New Year Discount
2022 की शुरुआत से कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाकर ग्राहकों की जेब पर हमला किया है। लेकिन देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) ने नए साल में ग्राहकों का ध्यान रखा है। इसी के चलते कंपनी इस महीने अपनी गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में नए साल में कम खर्च में मारुति सुज़ुकी की नई कार घर लाने का लोगों के पास शानदार मौका है। लेकिन जल्दी कीजिए, यह डिस्काउंट सिर्फ जनवरी 2022 के लिए ही उपलब्ध है।
आइए नज़र डालते है मारुति सुज़ुकी की किस कार पर इस महीने कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Suzuki Alto
मारुति सुज़ुकी की लोकप्रिय हैचबैक ऑल्टो के स्टैंडर्ड ट्रिम वैरिएंट पर इस महीने 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इसके सीएनजी वैरिएंट के अलावा दूसरे सभी वैरिएंट्स पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Suzuki Wagon-R
मारुति सुज़ुकी की लोकप्रिय हैचबैक वैगन-आर के सीएनजी वैरिएंट के अलावा दूसरे सभी वैरिएंट्स पर इस महीने 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
यह भी पढ़ें - Kia की गाड़ियां खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ाई कीमत
Maruti Suzuki Celerio
मारुति सुज़ुकी सेलेरिओ के सभी वैरिएंट्स पर इस महीने 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Suzuki Swift
मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट के सभी वैरिएंट्स पर इस महीने 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Suzuki Vitara Brezza
मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा पर इस महीने 5,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुज़ुकी डिज़ायर पर इस महीने 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Suzuki S-Presso
मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो के सीएनजी वैरिएंट के अलावा दूसरे सभी वैरिएंट्स पर इस महीने 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Suzuki Eeco
मारुति सुज़ुकी इको के सीएनजी वैरिएंट के अलावा दूसरे सभी वैरिएंट्स पर इस महीने 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
यह भी पढ़ें - Toyota के भारत में जल्द लॉन्च होने वाले इस शानदार पिक-अप ट्रक की बुकिंग हुई शुरू, चुकानी होगी इतनी कीमत
Published on:
08 Jan 2022 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
