
Discount on Maruti Cars
Discount on Maruti Cars: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इस महीने अपनी लाइन-अप में कुछ कारों पर भारी छूट का ऐलान किया है। सुजुकी ने ऑल्टो K10, ऑल्टो 800, सेलेरियो के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल दोनों पर एक्सचेंज बोनस, नकद छूट और कॉर्पोरेट लाभ जैसे आफर्स दे रही है। इन गाड़ियों पर 57 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। आइए इन गाड़ियों के बारे में बारी-बारी से जानते हैं।
Maruti Suzuki Swift
इस लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नाम आता है। स्विफ्ट के सभी पेट्रोल - मैनुअल वेरिएंट पर 57,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि LXi मैनुअल और पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट पर केवल 52,000 रुपये तक की छूट मिलती है।दूसरी ओर, सीएनजी से चलने वाली स्विफ्ट पर 22,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
[typography_font:14pt;" >Alto K10
दूसरे नंबर बात करें तो, ऑल्टो K10 नाम आता है जिसे बीते साल इसी महीने में लॉन्च किया गया था। ये 1.0 लीटर तीन- सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 67hp की पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ऑल्टो K10 के सभी मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट पर 57,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हीं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट पर 32,000 रुपये की छूट मिलती है, जबकि सीएनजी वेरिएंट पर 52,000 रुपये तक की छूट मिलती है।
यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लान्च होगी Citroen C3 Aircross SUV
Maruti Suzuki Wagon R
चौथे नंबर पर सुजुकी की सबसे किफायती कारों में से एक वैगन आर का नाम आता है। ये 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है इसे मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोडा गया है। इस पर टोटल 51,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि CNG से चलने वाली VXi और LXi वेरिएंट पर 51,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है।
Maruti Suzuki Eeco
पांचवें नंबर पर इस लिस्ट में मारुति सुजुकी इको का नाम आता है। जिसे बीते साल नवंबर में इंजन और कई फीचर्स के साथ अपडेट किया गया था। इसके पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 39,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि इको के सीएनजी वेरिएंट पर टोटल 33,100 रुपये तक की छूट मिल रही है।
यह भी पढ़ें: टाटा ने लाॉन्च की Tata Punch CNG, कीमत महज इतनी, जानें पूरी डिटेल
Updated on:
04 Aug 2023 04:41 pm
Published on:
04 Aug 2023 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
