23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Suzuki S Cross Bs6 देगी जबरदस्त माइलेज, पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी है शामिल

Maruti Suzuki S-Cross Bs6 ( Maruti Suzuki S Cross Bs6 Petrol ) को जल्द ही मार्केट में Bs6 अपडेशन के साथ लांच करने जा रही है। आपको बता दें कि कंपनी अगले महीने से S-Cross की बिक्री शुरू कर सकती है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

May 04, 2020

Maruti Suzuki S Cross Bs6 is All Set To Launch

Maruti Suzuki S Cross Bs6 is All Set To Launch

नई दिल्ली: मारुति सुज़ुकी जल्द ही अपनी पॉपुलर एसयूवी मारुति सुजुकी s-cross को bs6 इंजन से अपडेट करके लांच करने के लिए तैयार है। ( Maruti Suzuki S Cross Bs6 Launch Date ) बेहद ही पावरफुल इंजन से लैस है साथ ही साथ यह कार काफी ज्यादा माइलेज देती है क्योंकि यह हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर काम करती है।

कंपनी Maruti Suzuki S-Cross Bs6 ( Maruti Suzuki S Cross Bs6 Petrol ) को जल्द ही मार्केट में Bs6 अपडेशन के साथ लांच करने जा रही है। आपको बता दें कि कंपनी अगले महीने से S-Cross की बिक्री शुरू कर सकती है। जैसा कि ज्यादातर लोग जानते हैं कि कंपनी अब डीजल इंजन वाली S-Cross को लॉन्च नहीं करेगी ऐसे में पेट्रोल इंजन के साथ आप S-Cross एसयूवी को खरीद सकते हैं। फरवरी में शुरू हुए ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी अपनी इस कार को पेश कर चुकी है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो नई मारुति सुजुकी S-Cross Bs6 में 1.5 लीटर क्षमता का माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 105 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल पहले भी सियाज, अर्टिगा और एक्सेल सिक्स में कर चुकी है।

ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी नई S-Cross में 5 स्पीड मैनुअल और फॉर स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दे सकती है। लुक और फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस कार में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी फिर भी इन पीरियड में काफी सारी चीजें नई होंगी।

आपको बता दें माइल्ड हाइब्रिड इंजन होने की वजह से यह कार काफी ज्यादा माइलेज ( Maruti S Cross Bs6 Mileage ) देती है क्योंकि इसमें इलेक्ट्रिक मोटर भी रहती है जिसकी वजह से पेट्रोल की खपत कम होती है।

अभी इस कार की कीमत ( Maruti S-Cross Bs6 Price ) ( Maruti Suzuki S Cross Bs6 Price ) ( Maruti Suzuki S Cross Bs6 Price In India ) ( Maruti Suzuki S Cross Bs6 ) का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कार की कीमत मौजूदा कार से ₹50000 ज्यादा होगी।