16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें क्विड और एस-प्रेसो में से आपके लिए कौन सी कार रहेगी बेहतर

30 सितंबर को भारत में लॉन्च कर दी गई मारुति एस-प्रेसो भारत में लंबे समय से हो रहा था इस कार का इंतजार भारत में पहले से मौजूद Renault Kwid को देगी कड़ी टक्कर

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Oct 01, 2019

car cimparison

नई दिल्ली: मारुति ने कल यानि 30 सितंबर को अपनी मच अवेटेड कार एस-प्रेसो ( S-presso ) को लॉन्च कर दिया है। ये कार कार लोगों को काफी पसंद आ रही है। मार्केट में एस-प्रेसो की सबसे बड़ी दावेदार Renault Kwid है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं इन दोनों कारों का कंपैरिजन जिससे आप समझ सकें कि दोनों में से कौन सी कारें बेस्ट रहेंगी।

Maruti Suzuki S-Presso

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki S-Presso में 998cc का BS-6 इंजन लगाया गया है जो कि 5500 rpm पर 50kw की मैक्सिमम पावर और 3500 rpm पर 90Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा कार में AGS (Auto Gear Shift) दिया गया है जो इसे एक फ्यूचर कार वाला फील देता है।

एस-प्रेसो की ख़ास बात ये है कि इसमें heartect platform पर बनाया गया है जिससे ये बेहद ही हल्की होने के साथ ही बेहद ही मजबूत भी होगी। इस कार में ऐसी मजबूती मिलेगी जो इस सेगमेंट की किसी अन्य कार में नहीं मिलती है। इस प्लेटफॉर्म वजह से ये कार बेहद ही सुरक्षित भी हो जाती है।

डिजाइन की बात करें तो इसमें कठोर ब्लैक बंपर, बॉडी क्लैडिंग, सी-शेप्ड टेललाइट्स, बॉडी-कलर्ड ORVMs, 14-इंच के व्हील्स के साथ कवर्स और एक ब्रश्ड सिल्वर फिनिश ग्रिल दी गई है।

डाइमेंशन

इस कार की लंबाई 3565 mm, चौड़ाई 1520 mm, ऊंचाई (Std., LXi)1549mm (VXi, VXi+) 1564mm, व्हीलबेस 2380mm, यह एक 5 सीटर कार है जिसमें 27 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिससे ये कार लंबी दूरी तय करने में सक्षम है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो S-Presso के टॉप मॉडल (VXi+ MT / VXi+ AGS) में पैदल यात्री प्रोटेक्शन, क्रैश कंपलाइंस, इम्मोबिलाइजर, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक सेंट्रल डोर लॉकिंग, पैसेंजर साइड एयरबैग, सीबेल्ट प्री-टेंशनर एंड फोर्स, लिमिटर (ड्राइवर+को-ड्राइवर), लो फ्यूल वार्निंग (इन स्मार्टप्ले स्टूडियो), डोर अजर वार्निंग (इन स्मार्टप्ले स्टूडियो) और पार्किंग ब्रेक वार्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये फीचर्स इस कार में बैठनेवाले और इसे चलाने वाले की सेफ्टी को सुनिश्चित करते हैं।

माइलेज

इस कार के अलग-अलग वेरिएंट्स के माइलेज को देखें तो ये कार 21.4 kmpl से 21.7 kmpl का माइलेज देती है जिससे। ये माइलेज आपको तब मिलेगा जब आप लंबे रुट पर ट्रैवेल करते हैं। शहरी सड़कों पर इस कार का माइलेज थोड़ा कम भी हो सकता है।

कीमत

Maruti Suzuki S-Presso Std वेरिएंट - 3,69,000 रुपये ( एक्स शोरूम )


Renault Kwid

इंजन और पावर

Renault Kwid स्टैण्डर्ड में 0.8 लीटर इंजन का इंजन दिया गया है जो मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

सेफ्टी फीचर्स

Renault Kwid में कुछ सेफ्टी फीचर्स स्टैण्डर्ड दिए गए हैं जिनमें ड्राइवर-साइड एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ओवर स्पीड अर्ल्ट सिस्टम और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर शामिल हैं। ये फीचर कार में मौजूद लोगों को सुरक्षित रखते हैं।

कीमत

कीमत की बात करें तो क्विड की एक्स-शोरूम कीमत 2.67 से 4.63 लाख रुपये के बीच है।

फीचर्स

रेनॉ क्विड में रेक्लाइन और स्लाइड फ्रंट सीट्स, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर से लैस फ्रंट सीट बेल्ट, एबीएस, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफ़ोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) से लैस किया गया है।