
Amt Cars Sale
नई दिल्ली: आजकल ज्यादातर कारों में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल ही जाता है। दरअसल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों को चलाना बेहद ही आसान होता है और यही वजह है कि आजकल लोग ऑटोमैटिक ट्रांशमिशन वाली कारों को खूब पसंद कर रहे हैं। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि दिग्गज कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने 6 लाख से ज्यादा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ( Automatic Car ) वाली पैसेंजर वाहनों की बिक्री करके नया मील का पत्थर हासिल किया है। इसमें 5 लाख से ज्यादा वाहन कंपनी की पॉपुलर ऑटो गियर शिफ्ट ( AGS ) टेक्नोलॉजी से लैस हैं।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि साल 2018-19 में कंपनी ने कुल 2 लाख से ज्यादा ऑटोमैटिक वाहनों की बिक्री की है। मारुति सुजुकी अपने 12 मॉडल्स में विभिन्न ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर कर रही है जिसमें ऑटो गियर शिफ्ट (AGS), ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ( AT ) और कंटीन्यूअल वेरिएंट ट्रांसमिशन ( CVT ) शामिल है। AGS को कंपनी Alto K-10 , S-Presso , WagonR, celerio , Ignis , Swift, Dzire और Vitara Brezza में दे रही है। वहीं AT ट्रांसमिशन को ertiga , Ciaz और XL6 में दिया जा रहा है और Baleno में CVT टेक्नोलॉजी दी जा रही है।
इस मौके पर Maruti Suzuki के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, Kenichi Ayukawa ने कहा कि, "मारुति सुजुकी ऑटोमैटिव टेक्नोलॉजी को भारतीय बाजार में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह तकनीक भारत में मील का पत्थर साबित होगी। ऑटोमैटिक विकल्पों की पेशकश करके हम विभिन्न सेगमेंट को पूरा करने में सक्षम हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हमारी ऑटोमैटिक टेक्नोलॉजी ड्राइविंग को आसान बनाती है, खासकर ट्रैफिक के दौरान और यह अच्छा माइलेज देने के साथ ही किफायती भी है।"
मारुति सुजुकी के ऑटोमैटिक वाहन देश भर में पसंद किए जाते हैं और ये वाहन खासकर पूरे देशभर में जैसे बेंगलुरू, दिल्ली, हेदराबाद, मुंबई, पूणे और चेन्नई में मौजूद हैं।
Maruti Suzuki ने 6 लाख से ज्यादा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली पैसेंजर वाहनों की बिक्री करके नया मील का पत्थर हासिल किया है।
मारुति सुजुकी अपने 12 मॉडल्स में विभिन्न ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर कर रही है जिसमें ऑटो गियर शिफ्ट (AGS), ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) और कंटीन्यूअल वेरिएंट ट्रांसमिशन ( CVT ) शामिल है। AGS को कंपनी Alto K-10, S-Presso, WagonR, Celerio, Ignis, Swift, Dzire और Vitara Brezza में दे रही है। वहीं AT ट्रांसमिशन को Ertiga , Ciaz और XL6 में दिया जा रहा है और Baleno में CVT टेक्नोलॉजी दी जा रही है।
Maruti Suzuki के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, Kenichi Ayukawa ने कहा, "मारुति सुजुकी ऑटोमैटिव टेक्नोलॉजी को भारतीय बाजार में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रमुख मील का पत्थर है जो आराम और आसान ड्राइविंग के लिए आने वाली नई टेक्नोलॉजी की बढ़ती ग्राहक संख्या को दर्शाता है। कई ऑटोमैटिक विकल्पों की पेशकश करके हम विभिन्न सेगमेंट को पूरा करने में सक्षम हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारी ऑटोमैटिक टेक्नोलॉजी ड्राइविंग को आसान बनाती है, खासकर ट्रैफिक के दौरान और यह अच्छा माइलेज देने के साथ ही किफायती भी है।"
मारुति सुजुकी के ऑटोमैटिक वाहन पूरे देशभर में जैसे बेंगलुरू, दिल्ली, हेदराबाद, मुंबई, पूणे और चेन्नई में मौजूद हैं।
Updated on:
17 Dec 2019 07:54 pm
Published on:
16 Dec 2019 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
