29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइलेज में सबसे आगे और फीचर्स में लाजवाब हैं Maruti Suzuki की ये 5 कारें

तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए ग्राहकों को अधिक माइलेज वाली कारें सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। ये 5 कारें सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं।

2 min read
Google source verification
Best Mileage Car

दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनियां इस समय अधिक माइलेज देने वाली कारों के निर्माण पर ज्यादा जोर दे रही हैं। धरती पर बढ़ते प्रदूषण और तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए ग्राहकों को अधिक माइलेज देने वाली कारें सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। आज हम आपको सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं, अगर आप भी अधिक माइलेज देने वाली कारें खरीदना चाहते हैं तो इन्हीं में से किसी को चुन सकते हैं।

स्विफ्ट
भारत मेंमारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं और उसकी वजह ये है कि ये सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं। नई सुजुकी स्विफ्ट पहले वाले मॉडल के मुकाबले काफी हलकी है इसलिए ये माइलेज में भी ज्यादा दमदार है। इस कार में 1.2 लीटर के सरीज पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर डीजल इंजन है। इस कार का डीजल वेरिएंट 28 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

डिजायर
मारुति सुजुकी डिजायर में बेहतरीन माइलेज देने वाला इंजन लगाया गया है। डिजायर का डीजल वेरिएंट 28 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। डिजायर में 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

सियाज
मारुति सुजुकी की सियाज लुक में एक बेहतरीन कार है जिसे देखकर किसी का भी दिल आ सकता है। लोग सोचते होंगे कि ये कार माइलेज कम देती है, लेकिन ये एक ऐसी कार है जो अपने आकार में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। सियाज डीजल वेरिएंट 28 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

बलेनो
मारुति सुजकी की नई बलेनो एक ऐसी कार जो भारत में सबसे ज्याद बिकने वाली कार है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट वाली ये कार लुक में बेहद शानदार है। बलेनो डीजल वेरिएंट 27 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

इग्निस
मारुति सुजुकी इग्निस लुक में सबसे अलग कार है, लेकिन लुक के साथ-साथ ये कार माइलेज किंग भी है। जी हां मारुति सुजुकी की ये कार 26 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।


बड़ी खबरें

View All

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग