13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसी होगी मारुति सुजुकी की नई Vitara Brezza AMT, फीचर्स ऐसे कि लैंड रोवर को भूल जाओगे

मारुति सुजुकी कॉम्पेक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा एएमटी (AMT) Maruti Vitara Brezza यानी ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है

2 min read
Google source verification
Vitara Brezza AMT

दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पसंदीदा कॉम्पेक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का एएमटी (AMT) यानी ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। विटारा ब्रेजा भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कॉम्पेक्ट एसयूवी है। आइए जानते हैं कि इस नई विटारा ब्रेजा एएमटी वेरिएंट में कैसे-कैसे बदलाव किए जाएंगे।

इंजन और पावर (Maruti Suzuki Vitara Brezza AMT)
इंजन और पावर की बात की जाए तो विटारा ब्रेजा में 1.3 लीटर का डीडीआईएस (DDiS) डीजल इंजन होगा जो कि 90 पीएस की ताकत और न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करेगा। अगर माइलेज की बात की जाए तो ये गाड़ी प्रति लीटर में 24.3 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज दे सकती है।

फीचर्स
अगर कार के फीचर्स की बात की जाए तो फिलहाल ऑफिशियली विटारा ब्रेजा एएमटी के बारे में कोई भी घोषणा नहीं की गई है और जहां तक फीचर्स की बात है तो इस गाड़ी में पहले जैसे ही फीचर्स दिए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, इंटीरियर में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा एएमटी में डीजल इंजन के साथ एएमटी सिस्टम लगाया जाएगा। मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा पहली गाड़ी होगी, जिसमें DDiS200 डीजल इंजन के साथ एएमटी (AMT) सिस्टम दिया जाएगा।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की एक्स शोरूम कीमत 7.19 से 9.88 लाख रुपये तक है और एमएमटी वेरिएंट की कीमत में इजाफा किया जा सकता है। ब्रेजा अपनी कीमत में बिकने वाली सबसे ज्यादा शानदार कॉम्पेक्ट एसयूवी है।

इस गाड़ी से होगा मुकाबला
बाजार में आने के बाद मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा एएमटी का मुकाबला हुंडई क्रेटा से हो सकता है। हुंडई क्रेटा में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.6 लीटर डीजल इंजन और 1.4 लीटर डीजल के दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इस कॉम्पेक्ट एसयूवी को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।