
mazda mx5
न्यूयॉर्क ऑटो शो में जापानी ऑटो मेजर माजदा मोटर कॉरपोरेशन की स्पोर्ट्स कार MX5 को 'World car of the year' का खिताब प्रदान किया गया। यह दमदार कार जापान में रोडस्टार के नाम से जानी जाती है।
यह बेहद हलकी कार है आैर इसमें केवल दो सीटें लगी हैं। खिताबी दौड़ में पहली जगह बनाने के लिए इस कार ने Audi4 और मर्सिडीज-बेंज जीएलसी को पीछे छोड़ा। इतना ही नहीं Mazda MX5 को 2016 के 'वर्ल्ड कार डिजाइन' का भी इनाम मिला है।
Toyota Mirai बनी वर्ल्ड ग्रीन कार
दूसरी श्रेणियों में टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन की Mirai (Hydrogen Fuel cell) कार को 'वर्ल्ड ग्रीन कार' खिताब मिला।
माजदा के कारनामे
गौरतलब है कि Mazda MX5 साल 2011 के बाद वर्ल्ड कार का खिताब पाने वाली पहली जापानी कार है। 2011 में निसान मोटर कंपनी की लीफ इलेक्ट्रिक कार को यह पुरस्कार मिला था।
MX5 इस खिताब को पाने वाली पहली माजदा कार नहीं है। इससे पहले 2008 में जापान में डमियो कही जाने वाली Mazda 2 कॉम्पैक्ट यह खिताब जीत चुकी है।
Published on:
29 Mar 2016 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
