
Mercedes model with Slanted Eyes
जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इन दिनों किसी अपकमिंग कार या मौजूदा मॉडल को लेकर नहीं बल्कि एक विज्ञापन को लेकर चर्चा में है, दअरसल, चीन में कंपनी ने अपने एक विज्ञापन में मॉडल का इस्तेमाल किया था, जिसकी आंखे तिरछी यानी ऊपर को उठी हुई हैं। दिलचस्प बात यह रही कि इस विज्ञापन को लोगों ने एशियाई लोगों के बारे में हानिकारक रूढ़िवादिता बताया।
लोगों ने की 'तिरछी आँखों' की शिकायत
जर्मन ऑटोमेकर को चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर अपनी नई सीएलएस लग्जरी सेडान के लिए विज्ञापन में 'तिरछी आँखों' वाले मॉडल का उपयोग करने पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कम्युनिस्ट पार्टी के ग्लोबल टाइम्स अखबार ने मंगलवार को खबर दी कि लोगों में इस बात को लेकर रोष था, क्योंकि मॉडल का मेकअप एशियाई लोगों के बारे में पश्चिमी रूढ़ियों को दर्शाता है।'
इससे पहले फ्रांसीसी फैशन हाउस क्रिश्चियन डायर की एक कला प्रदर्शनी के साथ हंगामा करने के बाद मर्सिडीज चीनी जनता के लिए नवीनतम पश्चिमी ब्रांड है, जिसमें ( Dior) एक एशियाई मॉडल को काले रंग के मेकअप के साथ एक हैंडबैग को पकड़कर दिखाया गया था। Weibo उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि मॉडल की 'तिरछी आँखें' हैं,
वहीं बीजिंग स्थित फोटोग्राफर चेन मैन ने शूटिंग के लिए 'नस्लीय रूढ़ियों को कायम रखने' में अपनी अज्ञानता के लिए एक माफी जारी की है। वहीं डायर ब्रांड ने आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि वह 'चीनी लोगों की भावनाओं का सम्मान करता है।'
फ़ूड ब्रांड पर भी उठे सवाल
हालांकि मर्सिडीज का विज्ञापन अभी भी अपने वीबो सोशल मीडिया पेज पर देखा जा सकता है और ऑटोमेकर ने अभी तक चीन में प्रतिक्रिया को संबोधित नहीं किया है। बता दें, मर्सिडीज के साथ थ्री स्क्विरेल नामक एक स्थानीय स्नैक ब्रांड भी इस सप्ताह चर्चा में था। जिस पर कुछ लोगों ने शिकायत की थी, कि फ़ूड ब्रांड ने अपने वीबो माइक्रोब्लॉगिंग अकाउंट पर नूडल उत्पादों के विज्ञापन दिखाए, जिसमें आंखों के साथ एक चीनी मॉडल दिखाया गया था, उन्होंने कहा कि वे तिरछे दिख रहे थे।
Updated on:
30 Dec 2021 05:24 pm
Published on:
30 Dec 2021 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
