18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mercedes Benz बना रही है अब तक की सबसे ज्यादा लग्जीरियस SUV, जानें कीमत

मशहूर लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी Mercedes Benz अपनी लेटेस्ट SUV Mercedes-Benz GLS पर काम कर रही है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Mercedes Benz GLS 2019

दुनिया की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज जल्द ही अपनी लेटेस्ट जीएलएस एसयूवी Mercedes-Benz GLS लॉन्च करने वाली है। फिलहाल इस कार को लेकर काम चल रहा है, अब हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे पता चला है कि ये कार कैसी हो सकती है। जानकारी के अनुसार, ये कार अगले साल लॉन्च की जा सकती है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये दमदार एसयूवी और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

नई मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी बाजार में बिक रहे पहले वाले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतरीन और दमदार होगी। नई मर्सिडीज बेंज जीएलएस का काम जल्द ही शुरू हुआ है, जिसे नए एमएचए प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इस कार का डायमेंशन पहले से ज्यादा होगा और कैबिन स्पेस भी पहले से ज्यादा होगा। इस कार में 7 लोगों के बैठने के लिए सीटिंग की व्यवस्था है। इस एसयूवी में लोगों को बैठने के दौरान काफी लग्जरी फील होगा, क्योंकि स्पेस काफी है और अंदर के फीचर्स भी शानदार हैं।

इंजन और पावर (Mercedes-Benz GLS 2019)
इंजन की बात करें तो मर्सिडीज बेंज जीएलएस में 4/6/8 सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन होगा। इसके साथ ही इंजन में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का विकल्प भी दिया जाएगा। इसी के साथ इसका 4.0 लीटर बाई टर्बो वी8 इंजन एएमजी वेरिएंट से लैस होगा। इस कार में 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा जो 400 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में ट्विन 5 स्पोक एलॉय व्हील, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस बेस्ड इंफॉर्मेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। ग्रिल पहले जैसे ही लगाए जाएंगे, फुल एलईडी यूनिट्स, नए हेड लैम्प्स, टेल लाइट्स और स्मार्ट डेटाइम रनिंग लाइट्स दी जाएंगी।

इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
भारत में इस लग्जरी एसयूवी का मुकाबला ऑडी क्यू7 (Audi Q7), वॉल्वो एक्स सी90 (Volvo XC90), लैंड क्रूजर प्राडो (Toyota Land Cruiser Prado) और बीएमडब्ल्यू एक्स (BMW X5) से होगा। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।


बड़ी खबरें

View All

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग