21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MG ने आगामी SUV Yep EV का भारत में पेटेंट किया फाइल, जल्द लॉन्च होने की संभावना, जानें डिटेल

Baojun Yep EV: दिग्ग्ज वाहन निर्माता एमजी मोटर्स ने अपनी नई एसयूवी का पेटेंट भारत में फाइल कर दिया है। उम्मीद है कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करेगी। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 303 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

2 min read
Google source verification
Baojun Yep EV

Baojun Yep EV

Baojun Yep EV: MG मोटर इंडिया कंपनी ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए भारत में पेटेंट फाइल किया है। इसे इसी साल फरवरी में बाओजुन ब्रांड के तहत SAIC ग्रुप ने डिजाइन किया था। संभावना है कि इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह मॉडल फिलहाल चीन में बेचा जाता है और इसके भारतीय बाजार में आने की संभावना है।

इंटीरियर

इसके इंटीरियर की बात करें तो, 2023 Baojun Yep EV में डुअल-टोन इंटीरियर थीम, डैशबोर्ड पर एक बड़ा कंसोल है जिसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन (इंस्ट्रूमेंट कंसोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए प्रत्येक यूनिट), आयताकार एसी वेंट, पावर विंडो और तीन-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील के रूप में काम करते हैं। सामने आई तस्वीरों के मुताबिक, येप ईवी का इंटीरियर काफी हद तक भारत में बेची जाने वाली मौजूदा एमजी कॉमेट ईवी से मिलता जुलता है।
यह भी पढ़ें: Honda Elevate की लॉन्चिंग से पहले सामने आई माइलेज, जानें पूरी डिटेल

इसी साल MG Comet EV हुई है लॉन्च

गौरतलब है कि MG मोटर इंडिया कंपनी ने इसी साल भारतीय बाजार में MG Comet EV को लॉन्च किया था। जोकि यूथ को टारगेट करती है और डेली यूज़ के लिए तो बेस्ट ऑप्शन है। एमजी कॉमेट की कीमत पेस वेरिएंट के लिए 7.98 लाख रुपये से लेकर 9. 98 रुपये तक जाती है । यह कीमत introductory है पहले 5000 बुकिंग्स के लिए । यह एक बेहद प्यारी सिटी कार है जोकि डेली यूज़ के लिए परफेक्ट है। हैवी ट्रैफिक में इसे ड्राइव करना बेहद सुविधाजनक है ।

230 KM की रेंज

MG Comet में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी लगी है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 42 PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें लगी बैटरी फुल चार्ज पर 230 किलोमीटर तक की रेंज देती है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में करीब 7 घंटे का समय लगता जबकि 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है।
यह भी पढ़ें: 2024 Kia Sorento ने किया डेब्यू,कई सारे बेहतरीन फीचर्स, जानें पूरी डिटेल