
MG M9 Electric MPV Launched in India (Image Source: MG Select)
MG M9 Electric MPV Launched in India: भारत में JSW MG Motor India ने अपनी नई लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी एमजी एम9 को लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी के प्रीमियम चैनल MG Select के तहत पेश किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 69.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी का दावा है कि MG M9 उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है जो स्टाइल, आराम और अत्याधुनिक तकनीक की तलाश में रहते हैं। इसकी डिलीवरी 10 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी।
MG M9 में 90-kWh NMC बैटरी दी गई है जो 245 hp की अधिकतम पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का कहना है कि यह MPV एक बार चार्ज करने पर 548 किमी की रेंज देती है। इसमें 11-kW वॉल बॉक्स चार्जर (स्टैंडर्ड इंस्टॉलेशन के साथ) और 3.3-kW पोर्टेबल चार्जर दिया गया है। पहली बार गाड़ी खरीदने वाले को बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी और गाड़ी पर 3 साल या जितना चाहें उतना किलोमीटर चलाने की वारंटी मिलेगी।
MG M9 को तीन आकर्षक रंगों - पर्ल लस्टर व्हाइट, मेटल ब्लैक और कंक्रीट ग्रे में लॉन्च किया गया है। इसके एक्सटीरियर में बोल्ड ट्रैपेजॉइडल ग्रिल, स्प्लिट LED हेडलाइट्स और कनेक्टेड DRLs दिए गए हैं जो इसे एक मॉडर्न और प्रीमियम लुक देते हैं। पीछे की तरफ वॉटरफॉल-स्टाइल LED टेललाइट्स का डिजाइन इसे एक यूनिक लुक देता है। 19-इंच के ContiSealTM सेल्फ-सीलिंग टायर्स और हीटेड ORVMs जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
MG M9 का इंटीरियर किसी भी लग्जरी लाउंज से कम नहीं है। इसमें 16-वे एडजस्टेबल सीटें, 8 मसाज मोड, हीटिंग और वेंटिलेशन की सुविधा है। इसके अलावा डुअल यॉट-स्टाइल सनरूफ और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है जिससे सफर का अनुभव और भी खास बनता है। ऑडियो के लिए इसमें 13-स्पीकर सिस्टम (सबवूफर और एम्प्लिफायर सहित) शामिल है।
MG M9 की इंट्रोडक्टरी कीमत 69.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं, वे 1,00,000 रुपये की राशि देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
MG M9 का सीधा मुकाबला भले ही किसी और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक MPV से न हो, लेकिन यह लग्जरी MPV सेगमेंट में Kia Carnival, Toyota Vellfire और Lexus LM जैसी हाई-एंड गाड़ियों को चुनौती देती है। इनमें से सभी गाड़ियां पेट्रोल या हाइब्रिड इंजन पर चलती हैं जबकि MG M9 एकमात्र फुली इलेक्ट्रिक ऑप्शन है। कीमत की बात करें तो MG M9 की एक्स-शोरूम कीमत 69.90 लाख रुपये है, जो Kia Carnival (63.91 लाख रुपये) से थोड़ी महंगी है लेकिन Vellfire (1.22-1.32 करोड़ रुपये) और Lexus LM (2.10-2.62 करोड़ रुपये) की तुलना में काफी किफायती है।
| गाड़ी का नाम | पावरट्रेन | कीमत (एक्स-शोरूम) |
|---|---|---|
| MG M9 | फुली इलेक्ट्रिक | 69.90 लाख रुपये |
| Kia Carnival | पेट्रोल | 63.91 लाख रुपये |
| Toyota Vellfire | हाइब्रिड | 1.22-1.32 करोड़ रुपये |
| Lexus LM | हाइब्रिड | 2.10-2.62 करोड़ रुपये |
Published on:
21 Jul 2025 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
