27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MG भारत में लॉन्च करेगी सस्ती Electric Car, फुल चार्ज में 200 km चलेगी!

MG अगले साल भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक हैचबैक (electric hatchback) लॉन्च कर सकती है।

2 min read
Google source verification
MG Small EV car

MG Small EV car

जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे टेक्नोलॉजी की दुनिया में नए इनोवेशन देखने को मिल रहे हैं। अब जामना इलेक्ट्रिक वाहनों का है और आने वाले समय में हमें कई नए और किफायती मॉडल देखने को मिल सकते हैं। भारत में अब लोग तेजी से EV वाहनों की शिफ्ट हो रहे हैं क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। अगर आप भी अपने लिए अगले कुछ महीनों में एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो MG जल्द ही अपनी नई छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। MG अगले साल भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक हैचबैक (electric hatchback) लॉन्च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक इसी महीने इंडोनेशियाई बाजार में वूलिंग एयर ईवी (Wuling Air EV) कार को आधिकारिक तौर पर पेश किया गया था। यह नई माइक्रो कार (microcar) होंगगुआंग मिनी ईवी पर आधारित है।

इस कार को यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया है। अभी जो तस्वीरें सामने आई हैं उनके मुताबिक यह काफी स्टाइलिश है और जोकि काफी आकर्षित भी करती है। माना जा रहा है कि यह छोटी इलेक्ट्रिक कार आने वाले समय में सिस्टर ब्रांड MG के माध्यम से भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है।

फुल चार्ज में चलेगी 200km!

रेंज की बात करें तो जो डिटेल्स हमें मिली हैं उसके मुताबिक नई Wuling Air EV कार में 20 kWh से 25 kWh की बैटरी क्षमता होने की उम्मीद है, जो लगभग 150 KM से 200 km की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। यह एक कॉम्पैक्ट कार है। इसकी लंबाई सिर्फ 2,974mm, चौड़ाई 1,505mm और ऊंचाई 1,631mm है। इसके अलावा इसका व्हीलबेस लगभग 2,010 मिमी है। यह खासकर तीन दरवाजों वाली हैचबैक के रूप में उपलब्ध है। स्पेस की बात करें तो इसमें केवल 4 लोग ही बैठ सकते है।माना जा रहा है कि भारतीय मॉडल भी समान डायमेंशन के साथ आने की संभावना है।

भारत के मौसम के हिसाब डिजाइन की जाएगी

भारत में लॉन्च करने से पहले MG Wuling Air EV में कुछ बदलाव कर सकती है। भारतीय मौसम को ध्यान में रखते हुए एसी और बैटरी थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम अधिक शक्तिशाली होंगे। स्टाइलिश डिजाइन फैंसी स्टाइल शायद वही रहेगा, लेकिन एमजी बैज की जगह पर वूलिंग बैज देखा जा सकता है।

10 लाख से कम हो सकती है कीमत!

सोर्स और अन्य रिपोर्ट्स की माने तो MG Wuling Air EV की कीमत 10 लाख रुपये से आस-पास हो सकती है, और यदि ऐसा होता है और मॉडल ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से फिट बैठता है तो इसे खरीदने वालों की लम्बी लाइन लग जायेगी। MG इस आगामी इलेक्ट्रिक हैचबैक को 2023 Auto Expo में प्रदर्शित करेगी। इस छोटी हैचबैक में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर होने की संभावना है, जो लगभग 40PS की पावर के साथ आएगी।