23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 10,000 रुपये में बदल जाएगा आपकी पुरानी बाइक का लुक, जानें कैसे

Bike Modification आजकल बेहद आम हो गया है कम पैसे खर्च करके बदल सकते हैं बाइक का लुक दिल्ली-एनसीआर में आसानी से मिल जाते हैं बाइक मोडिफिकेशन सेंटर

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 31, 2019

bike modification

नई दिल्ली: आजकल ज्यादातर लोग अपनी बाइक को अलग लुक देने के लिए उसमें थोड़े बहुत मॉडिफिकेशन्स ( Bike modification ) करवाते रहते हैं। इन मॉडिफिकेशन्स की मदद से आप अपनी बाइक को मनचाहा लुक दे सकते हैं। अगर आपको लगता है कि बाइक को मोडिफाई करवाना महंगा होता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और आप आसानी से 10 हजार रुपये से बाइक को मोडिफाई करवा सकते हैं। तो चलिए आज इस खबर में जानते हैं बाइक मॉडिफिकेशन्स के बारे में सब कुछ।

बाइक मॉडिफिकेशन में ग्राफिक्स के साथ-साथ परफॉर्मेस बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाता है। पावर को बढ़ने के लिए फिल्टर और नए स्पार्क प्लग का इस्तेमाल किया जाता है। नए शॉकर्स और नए टायरों का इस्तेमाल किया जाता है। लुक को अलग करने के लिए एलॉय व्हील भी नए लगाए जाते हैं।

मॉडिफिकेशन का खर्च

बाइक मॉडिफिकेशन के लिए आप 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं। ये बाइक मालिक पर डिपेंड करता है कि उसे कि प्रकार से मॉडिफिकेशन करवाना है। कई लोग बाइक का मॉडिफिकेशन इसलिए भी करवाते हैं ताकि उनकी बाइक अन्य लोगों से अलग दिख सके।

अगर आप चाहें तो अपनी स्प्लेंडर या पल्सर को हायाबूसा में तब्दील कर सकते हैं। इससे क्या होगा कि आपकी बाइक का इंजन तो पुरानी ही रहेगा, लेकिन पूरी बॉडी बदल दी जाएगी। वहीं कुछ लोग चाहते हैं कि मॉडिफिकेशन के बाद बाइक का इंजन भी पावरफुल हो जाए तो इसके लिए खर्च थोड़ा ज्यादा हो जाता है।

दिल्ली के करोल बाग में मॉडिफिकेशन का सारा सामान मिल जाता है ( Bike modification Shops )। यहां पर कई डीलर हैं जो मॉडिफिकेशन का काम करते हैं। नोएडा में भी कई मॉडिफिकेशन डीलर मौजूद हैं और जो आपके हिसाब से डिजाइन करते हैं। मॉडिफिकेशन करवाते वक्त पूरी तरह जानकारी ले लेनी चाहिए, क्योंकि इससे माइलेज भी कम हो जाती है। दिल्ली में अल्टीमेट बाइक, कौल्सन ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड, डीसी डिजाइन, सब्बो सेनी बाइक केयर, नाना मोटर्स और मैटल लियोपर्ड से मोडिफिकेशन करवा सकते हैं। राजस्थान में राजपूताना कस्टम बाइक मोडिफाई करने के लिए बहुत मशहूर हैं, यहां से आप एक से बढ़कर एक बेहतरीन बाइक बनवा सकते हैं।