
Affordable Cars With Air Purifier: भारत के कुछ हिस्सों में एयर पॉल्यूशन लगातार बढ़ रहा है, खासकर दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास के सटे इलाकों की स्थिति ज्यादा ही गंभीर बानी हुई है। पॉल्यूशन से बचने के लिए हम अपने घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बाहर निकलते ही पॉल्यूशन से बचना हमारे लिए चिंता का विषय बना रहता है।
ऐसे में अगर आप इन दिनों एक नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय कार बाजार में मौजूद 5 बजट कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें फैक्ट्री-फिटेड एयर प्यूरीफायर मिलता है। एयर प्यूरीफायर से लैस कार में आप शुद्ध और ताजी सांस ले पाएंगे। आमतौर पर यह फीचर सभी कारों में उपलब्ध नहीं होता है, कंपनियां कुछ सेलेक्टेड वेरिएंट्स में ही ऑफर करती हैं।
हुंडई वेन्यू फैक्ट्री फिटेड एयर प्यूरीफायर के साथ आती है। पहले इसमें एक बेलनाकार एयर प्यूरीफायर ऑफर किया जाता था, जो एक कपहोल्डर में फिट किया गया था। हालांकि, अब इसके SX (O) वेरिएंट में इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर देखने को मिलता है। इसकी कीमत 12.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
किआ सोनेट में HEPA फिल्टर के साथ एक इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर मिलता है। यह फीचर HTX+ वेरिएंट या उससे ऊपर वाले ट्रिम्स में ही मिलता है। Sonet HTX+ में iMT के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसकी कीमत 12.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
नई टाटा नेक्सन के टॉप-स्पेक फियरलेस वेरिएंट में डस्ट सेंसर के साथ बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर और रियल-टाइम AQI डिस्प्ले मिलता है। इस वेरिएंट की कीमत 12.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
नेक्स्ट जनरेशन हुंडई वरना में इस साल की शुरुआत में एयर प्यूरीफायर फीचर शामिल किया गया था, जो इसके SX (O) वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 14.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
हुंडई एक्सटर के टॉप मॉडल SX वेरिएंट इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 8.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Published on:
20 Nov 2024 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
