
Neeraj Chopra bought Range Rover Velar check price and features
Neeraj Chopra New Car: ओलंपिक गेम्स में देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा को कौन नहीं जानता है। उन्हें खेल के साथ - साथ कार कलेक्शन का भी बेहद शौक है। हाल ही में, नीरज चोपड़ा ने अपनी कार कलेक्शन में एक ब्लैक रेंज रोवर वेलार एसयूवी को शामिल किया है। उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
इतनी है कीमत
रेंज रोवर वेलार की बात करें तो, इसे दिग्गज ब्रिटिश कार मेकर ने तैयार किया है। ये एसयूवी अपनी पावर, फीचर्स और लग्जरी के लिए फेमस है। इंडिया में इस कार की कीमत की बात करें तो, इसकी स्टार्टिंग प्राइज 78.87 लाख रुपये है। वहीं नीरज की रेंज रोवर वेलार की कीमत की बात करें तो, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसकी कीमत 90 से 93 लाख रुपये है।
कई गाड़ियों के मालिक
बता दें कि नीरज चोपड़ा को कार कलेक्शन का काफी शौक है। उनके पास ब्रांड न्यू रेंज रोवर वेलार के अलावा रेंज रोवर स्पोर्ट, फोर्ड मस्टैंग जीटी,महिंद्रा XUV700,Toyota Fortuner,महिंद्रा थार समेत कई गाड़ियां शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: टाटा की यह कार बनी इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ सबसे किफायती हैचबैक
शानदार फीचर्स
इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो, रेंज रोवर वेलार को कई बेहतरीन और परफॉर्मेंस बढ़ाने वाले फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें टचस्क्रीन इंटरफेस के साथ एक टच प्रो डुओ इंफोटेनमेंट सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, एडेप्टिव एयर सस्पेंशन, मेमोरी फंक्शन के साथ हवादार फ्रंट सीटें और एक एक्टिव रियर-लॉकिंग ई-डिफरेंशियल जैसे फीचर्स आते हैं। इसके अलावा इसमें नया पिवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है जो 0-इंच टचस्क्रीन और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी ऑप्शन देता है।
यह भी पढ़ें: Bike Care Tips in Monsoon: बारिश के दिनों में इन बातों का रखें ख्याल
Updated on:
23 Jul 2023 11:15 am
Published on:
23 Jul 2023 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
