11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिन से शुरू हो रहा है नया FASTag Annual Pass, ऐसे करें एक्टिवेट

NHAI 15 अगस्त 2025 से एक नया FASTag Annual Pass शुरू कर रहा है। जानें इसकी कीमत, बेनिफिट्स और इसे आप कैसे ले सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Aug 03, 2025

FASTag Annual Pass

FASTag Annual Pass से साल में हजारों रुपये बचेंगे। ( फोटो सोर्स : AI)

FASTag Annual Pass: अगर आप अक्सर नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 15 अगस्त 2025 से एक नया फास्टैग वार्षिक पास (FASTag Annual Pass) लागू करने जा रही है। इसका उद्देश्य नियमित रूप से यात्रा करने वाले लोगों को टोल भुगतान में सुविधा देना और उन्हें आर्थिक रूप से थोड़ी रहत देनी है।

क्या है नया FASTag Annual Pass?

इस नए पास की कीमत 3,000 रुपये प्रति वर्ष रखी गई है और यह खासतौर पर निजी कारों, जीपों और वैनों के लिए उपलब्ध होगा। यह पास दो तरीकों से काम करेगा। इस पास से आप 200 बार टोल फ्री सफर कर सकते हैं या फिर यह पास एक साल तक चलेगा। इनमे से जो भी पहले पूरा होगा, पास वहीं तक मान्य रहेगा।

कहां मिलेगा फायदा?

यह वार्षिक पास चुने हुए नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही मान्य होगा। ध्यान दें, राज्य हाइवे, स्थानीय सड़कें या राज्य सरकार से संचालित एक्सप्रेसवे पर सामान्य टोल चार्ज ही लागू रहेंगे।

FASTag Annual Pass को कैसे करें एक्टिवेट?

FASTag वार्षिक पास को एक्टिवेट करने की प्रक्रिया काफी आसान है।

  • अपने स्मार्टफोन पर Rajmargyatra मोबाइल ऐप डाउनलोड करें या फिर NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अपनी FASTag से जुड़ी लॉगिन डिटेल्स जैसे पंजीकृत मोबाइल नंबर, वाहन नंबर और FASTag ID दर्ज करें।
  • सिस्टम ऑटोमेटिक रूप से आपके वाहन और FASTag की पात्रता की जांच करेगा।
  • पात्र पाए जाने पर, 3,000 रुपये का भुगतान करें। भुगतान के लिए UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग विकल्प मिलेंगे।
  • भुगतान और वेरिफिकेशन के दो घंटे के भीतर आपका पास एक्टिवेट हो जाएगा, जिसकी जानकारी SMS या ईमेल के जरिए भेजी जाएगी।

महत्वपूर्ण बात: इस वार्षिक पास के लिए आपको नया FASTag खरीदने की आवश्यकता नहीं है। आपका मौजूदा FASTag ही मान्य होगा यदि वह निर्धारित मानदंडों को पूरा करता है।

समाप्ति के बाद क्या करें?

यदि आप एक वर्ष की अवधि पूरी कर लेते हैं या 200 टोल फ्री यात्राएं पूरी हो जाती हैं, तो FASTag फिर से सामान्य मोड में आ जाएगा। इसके बाद यदि आप दोबारा वार्षिक पास का लाभ लेना चाहते हैं तो ऊपर बताई गई प्रक्रिया के अनुसार इसे फिर से एक्टिवेट करना होगा।