लॉन्चिंग से पहले लीक हुए नई क्रेटा के फीचर्स, यहां जानें कैसी होगी ये SUV
Published: 19 May 2018, 01:16 PM IST

साउथ कोरिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई अपनी पसंदीदा कार नई क्रेटा 2018 को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। 21 मई, 2018 को लॉन्च होने वाली नई क्रेटा को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है, जिससे पता चला है कि ये एसयूवी कैसी हो सकती है। फीचर्स और डिजाइन के मामले में क्रेटा को सबसे ज्यादा शानदार बनाया जाएगा, जिसको लेकर इस एसयूवी का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये एसयूवी और कैसे होंगे इसके फीचर्स। कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत पहले वाले मॉडल के मुकाबले ज्यादा हो सकती है और कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के वक्त कर दिया जाएगा। नई क्रेटा की डिलीवरी मई के आखिर में ही शुरू हो जाएगी और ये एसयूवी बाजार में आने के बाद बहुत सी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाली है। इंजन की बात की जाए तो नई क्रेट में 1.4/1.6 लीटर डीजल और 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जाएगा। 6 स्पीड मैनुअल और आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस इस एसयूवी को काफी ज्यादा दमदार बनाया गया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Automobile News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi