20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेक्स्ट जनरेशन की KTM 390 Duke हुई स्पॉट,पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन! जानें पूरी डिटेल

KTM 390 Duke: हाल ही में युवाओं में काफी प्रसिद्ध KTM 390 Duke स्पोर्ट बाइक को भारतीय सड़को पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई जनरेशन ड्यूक की बात करें तो, इसमें मौजूदा मॉडल की अपेक्षा अक्षिक पावरफुल इंजन होने की उम्मीद साथ डिजाइन में भी कुछ बदलाव किये गए हैं। आइए इसकी कीमत, पावरट्रेन और डिजाइन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

2 min read
Google source verification
Next Generation KTM 390 Duke

Next Generation KTM 390 Duke (symbolic photo)

KTM 390 Duke: नई KTM 390 Duke अपने ऑफिशियल लॉन्च से पहले भारत और विदेशों में अपने आखिरी दौर की टेस्टिंग कर रही है। नेक्स्ट जनरेशन की 390 ड्यूक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इससे पहले, Duke 390 को आगामी लेटेस्ट जनरेशन के Husqvarna Svartpilen 401 के साथ देखा गया था। बता दें कि भारत में साल 2013 में लॉन्च होने के बाद से लगातार बिक रही है।

फीचर्स

लेटेस्ट जनरेशन की 390 ड्यूक में आगे और पीछे दोनों तरफ एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलने की संभावना है। इसे केटीएम 390 एडवेंचर से लिया गया है, जिसमें 30 स्टेप्स कंप्रेशन और रिबाउंड के साथ एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं और रियर मोनोशॉक में 10 स्टेप्स प्रीलोड और 20 स्टेप्स रिबाउंड एडजस्टेबलिटी होती है।

आगामी केटीएम 390 ड्यूक में IMU से लैस लीन एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS और कई राइडिंग मोड़ मिलने की उम्मीद है। यह क्विक शिफ्टर और स्लिपर क्लच, टीएफटी कलर ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी जारी रखेगा।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Invicto और Toyota Innova Hycross में कौन है बेहतर?

लान्चिंग टाइमलाइन

KTM इस साल नवंबर महीने में मिलान में होने वाले EICMA motor show में इसे पेश करेगी रिपोर्ट के मुताबिक, नेक्स्ट जनरेशन की 390 ड्यूक मोटर शो में पेश होने के तुरंत बाद भारतीय बाजार में डेब्यू कर सकती है। लेकिन उम्मीद है कि बाइक साल 2024 की शुरुआत में आए।
यह भी पढ़ें: Ola S1 Air ई- स्कूटर की बुकिंग शुरू, जानें कीमत और सबकुछ