script

Nissan Kicks XE भारत में लॉन्च, बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं ये SUV

Published: Aug 08, 2019 10:18:34 am

Submitted by:

Vineet Singh

Nissan Kicks XE भारत में लॉन्च
बेहद सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं ये SUV
हाईटेक फीचर्स से लैस है ये कार

Nissan Kicks XE

नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी बेहद सस्ती एसयूवी Nissan Kicks XE को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें ये मोदक Nissan का सबसे सस्ता वेरिएंट हैं जो आसानी से लोगों के बजट में फिट हो जाएगा। किक्स एक्सई का ये वेरिएंट सिर्फ डीजल इंजन के साथ मिलेगा। आपको बता दें कि एक्सई वेरिएंट पहले से मौजूद एक्सएल वेरिएंट से 1.2 लाख रुपये सस्ता है। साथ ही कंपनी ने ने डीजल इंजन वाले XL और XV वेरियंट को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है।

आखिर क्यों जरूरी है कार का एयरबैग, जानें कैसे काम करता है ये

इंजन

निसान किक्स में 106hp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। आपको बता दें कि पेट्रोल इंजन सिर्फ XL और XV वेरियंट में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन वाले दोनों वेरियंट्स के फीचर्स और कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। किक्स का डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर का इंजन दिया गया है जो 110hp का मैक्सिमम पावर और 240Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Nissan Kicks XE

फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो किक्स XE में किक्स XL वाले फीचर्स दिए गए हैं जिनमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस , ईबीडी , ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

नए XL के फीचर्स

अपडेटेड XL वेरियंट में वीइकल डायनैमिक कंट्रोल, 17-इंच अलॉय वील्ज, फ्रंट फॉग लैम्प्स, रूफ रेल्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और फ्यूल बचाने के लिए इको ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Nissan Kicks XE

XV वेरिएंट के नये फीचर्स

किक्स के मिड वेरियंट XV में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, की-लेस एंट्री ऐंड गो, पावर फोल्डिंग और अजस्टेबल विंग मिरर्स और दो ट्विटर्स शामिल किए गए हैं। XV Pre में ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और वाइपर्स, कॉर्निंग लैम्प्स, साइड एयरबैग्स, ब्लैक-ब्राउन ड्यूल टोन इंटीरियर, लेदर सीट्स और रियर फॉग लैम्प्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं। पहले टॉप वेरियंट XV Pre Option में मिलने वाला ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन अब XV Pre में ही उपलब्ध है।

XV वेरिएंट के नये फीचर्स

किक्स के मिड वेरियंट XV में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, की-लेस एंट्री ऐंड गो, पावर फोल्डिंग और अजस्टेबल विंग मिरर्स और दो ट्विटर्स शामिल किए गए हैं। XV Pre में ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और वाइपर्स, कॉर्निंग लैम्प्स, साइड एयरबैग्स, ब्लैक-ब्राउन ड्यूल टोन इंटीरियर, लेदर सीट्स और रियर फॉग लैम्प्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं। पहले टॉप वेरियंट XV Pre Option में मिलने वाला ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन अब XV Pre में ही उपलब्ध है।

कीमत

कीमत की बात करें तो निसान किक्स (डीजल इंजन) Kicks XE की कीमत 9.89 लाख रुपये, Kicks XL 11.09 लाख से 10.85 लाख, Kicks XV 12.51 लाख से 12.49 लाख, Kicks XV 13.69 लाख से 13.65 लाख और Kicks XV Pre की कीमत 14.65 लाख रुपये है। किक्स डीजल के अपडेटेड XL और VX वेरियंट की कीमत में 24,000 और 2,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

जानिए सस्ती बाइक्स को छोड़कर महंगी और प्रीमियम बाइक्स क्यों खरीद रहे हैं लोग

कीमत की बात करें तो निसान किक्स (डीजल इंजन) Kicks XE की कीमत 9.89 लाख रुपये, Kicks XL 11.09 लाख से 10.85 लाख, Kicks XV 12.51 लाख से 12.49 लाख, Kicks XV 13.69 लाख से 13.65 लाख और Kicks XV Pre की कीमत 14.65 लाख रुपये है। किक्स डीजल के अपडेटेड XL और VX वेरियंट की कीमत में 24,000 और 2,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो