31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ट्रकों और ई-रिक्शा को भी मिलेंगी सेफ्टी रेटिंग्स, गडकरी ने तैयार किया रोडमैप

Truck E Rickshaw Safety Rating: सड़क सुरक्षा को स्कूल स्तर पर भी बढ़ावा देने के लिए, अब कक्षा 1 से 12 तक के लिए रोड सेफ्टी मॉड्यूल्स को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। इसके अलावा...

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Apr 25, 2025

Truck E Rickshaw Safety Rating

Truck E Rickshaw Safety Rating

Truck E Rickshaw Safety Rating: भारत में अब सिर्फ कारों की सेफ्टी नहीं, बल्कि ट्रक और ई-रिक्शा जैसे कमर्शियल वाहनों की सुरक्षा रेटिंग भी की जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह पहल सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने और लोगों की जान बचाने के लिए की जा रहीयह ऐलान ग्लोबल NCAP और IRTE के आयोजित दो दिवसीय 'वाहन और बेड़ा सुरक्षा कार्यशाला' के उद्घाटन समारोह में किया । यह कार्यक्रम फरीदाबाद स्थित ट्रैफिक मैनेजमेंट कॉलेज में हुआ।

ट्रकों के लिए भी Bharat NCAP जैसा सिस्टम

अब तक भारत में Bharat NCAP के तहत केवल पैसेंजर कारों की सुरक्षा की जांच की जाती थी। लेकिन अब सरकार चाहती है कि भारी वाहन (ट्रक और बसें) भी उन ही मानकों पर जांचे जाएं। इससे कंपनियां बेहतर गुणवत्ता वाले वाहन बनाने के लिए प्रेरित होंगी।

गडकरी ने कहा, "हम चाहते हैं कि ट्रक भी उसी तरह से सुरक्षित बनें जैसे कारें बन रही हैं। इससे सड़क हादसे कम होंगे और लोगों का ट्रांसपोर्ट पर भरोसा भी बढ़ेगा।"

ई-रिक्शा की सुरक्षा पर भी काम

सरकार अब बैटरी से चलने वाले ई-रिक्शा के लिए भी सुरक्षा मानक तय करने जा रही है। इन वाहनों में कई बार तकनीकी और सुरक्षा समस्याएं देखी गई हैं। नई नीति से इन वाहनों की गुणवत्ता में सुधार होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

ये भी पढ़ें- MG Majestor SUV की भारत में लॉन्चिंग जल्द: टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, Fortuner को मिलेगी टक्कर

सड़क सुरक्षा के लिए अन्य बड़े कदम

गडकरी ने बताया कि मंत्रालय कई और जरूरी बदलावों पर काम कर रहा है।

ट्रक ड्राइवरों के काम के घंटे तय किए जाएंगे (अभी वे 13–14 घंटे चलाते हैं)।

पूरे देश में 32 नए ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनाए जाएंगे।

सभी नए ट्रकों में अब एयर-कंडीशनिंग कैबिन अनिवार्य कर दिया गया है।

ADAS (Advanced Driver-Assistance Systems) तकनीक को भी ट्रकों में जरूरी कर दिया गया है।

बच्चों के लिए सड़क सुरक्षा की शिक्षा

सड़क सुरक्षा को स्कूल स्तर पर भी बढ़ावा देने के लिए, अब कक्षा 1 से 12 तक के लिए रोड सेफ्टी मॉड्यूल्स को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, शंकर महादेवन के गाए गए एक "रोड सेफ्टी एंथम" को देश की 22 भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 21 लाख रुपये की छूट! Nissan की इस SUV पर मिल रहे ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं, जानिए