
बैटरी निर्माता कंपनी Okaya ने भारत में अपना नया low स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Freedum electric scooter को मार्केट में पेश कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसके लॉन्च को लेकर बात कही गई है और इस स्कूटर की जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर भी मिलती है। यह स्कूटर कीमत में सस्ता भी है और इसकी रेंज भी ठीक है। लेकिन यह लो स्पीड वाला स्कूटर है। Freedum electric scooter को कंपनी के हिमाचल प्रदेश में मौजूद प्लांट में असेंबल किया गया है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में...
Okaya Freedum electric scooter की कीमत
इस स्कूटर की कीमत 74,899 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। इस स्कूटर को आप पर्ल व्हाइट, सिम्फनी सिल्वर, ऐश ग्रे, फेयरी रेड, टैंटलाइजिंग ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और मिलिट्री ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस स्कूटर को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अमेजन इडिया से खरीद सकते हैं।
रेंज और बैटरी
Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W DC मोटर लगी है। इसमें 48V 30Ah LFP बैटरी से लैस है। इस स्कूटर में लगी LFP बैटरी लिथियम आयन बैटरी की तुलना में ज्यादा सुरक्षित रखती है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 70 से 75km की रे नज दे सकता है और इसकी टॉप स्पीड 36kmph तक मिलती है।
फीचर्स
Okaya Freedum में कई अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी हेडलाइट के अलावा फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन की सुविधा मिलती है। इस स्कूटर की सीट के नीचे काफी जगह मिल जाती है जहां आप अपना जरूरी सामान रख सकते हैं। इस स्कूटर में इको राइडिंग मोड भी दिया है। ओवरआल Okaya का यह नया स्कूटर काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।
Published on:
01 Nov 2022 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
