
Ola S1 and S2 Pro Electric Scooters
नई दिल्ली। 15 अगस्त को भारत में लॉन्च हुए ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro की टेस्ट राइड लेने का लोगों में जो इंतज़ार था, वो इंतज़ार आज खत्म हो जाएगा। आज 10 नवंबर से ओला के दोनों नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइडर के साथ टेस्ट राइड उपलब्ध होगी। हालांकि टेस्ट राइड का मौका सिर्फ उन लोगों को ही मिलेगा, जिन्होंने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की एडवांस पेमेंट की हैं। इसके साथ ही फाइनल पेमेंट का ऑप्शन भी आज से शुरू कर दिया गया है।
शुरुआत में सिर्फ 4 शहरों में टेस्ट राइड सुविधा मिलेगी
ओला इलेक्ट्रिक ने टेस्ट राइड के बारे में बताते हुए कहा है कि 10 नवंबर से टेस्ट राइड सिर्फ 4 शहरों में ही शुरू होगी और जल्द ही इसे पूरे देश में शुरू किया जाएगा। इसके लिए ओला टेस्ट कैंप में अपना स्लॉट बुक करना ज़रूरी है। ये 4 शहर और इनमें टेस्ट राइड लोकेशन इस प्रकार हैं।
टेस्ट राइड के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ और चीज़े
टेस्ट राइड के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ों में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ऑर्डर आईडी, वैध ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट शामिल हैं।
Published on:
10 Nov 2021 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
