
Ola S1 Air: भारत की लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने बहुप्रतीक्षित और बजट- फ्रेंडली स्कूटर Ola S1 Air की बुकिंग डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी इसकी बुकिंग विंडो 28 जुलाई से ओपन करने जा रही है। बता दें कि कंपनी ने घोषणा की है कि 31 जुलाई से पहले जो ग्राहक बुकिंग करवाएंगे, उन्हें 10 हजार रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
3kWh की बैटरी पैक से लैस
इसमें 3kWh की बैटरी पैक दी गई है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड़ की बात करें तो, कंपनी दावा करती है कि यह 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: Bike Care Tips in Monsoon: बारिश के दिनों में इन बातों का रखें ख्याल
कीमत
बता दें कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 28 जुलाई से करने वाली है। इच्छुक ग्राहक 28 से 30 जुलाई के बीच अपनी बुकिंग कराते हैं तो, उन्हें कंपनी 10 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिससे उनको स्कूटर की कीमत 1 लाख 9 हजार रुपये पड़ेगी। वहीं 30 जुलाई के बाद बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 10 हजार रुपये का नुकसान होने वाला है। 30 जुलाई के बाद स्कूटर की कीमत 1 लाख 19 हजार रुपये होने वाली है।
यह भी पढ़ें: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने खरीदी Range Rover Velar
Updated on:
23 Jul 2023 12:21 pm
Published on:
23 Jul 2023 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
