31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्यूल प्राइस की टेंशन दूर करेंगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, बेहतरीन ड्राइविंग रेंज और कीमत बस इतनी

5 Best Electric Scooters in India: पिछले कुछ समय से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। इसी के चलते पेट्रोल स्कूटर के बेहतर सब्स्टिटूट के तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय मार्केट में लोकप्रियता बढ़ रही है। आइए एक नज़र डालते है भारत के 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर।

3 min read
Google source verification
ola-s1_and_s1_pro.jpg

5 Best Electric Scooters in India

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमत से पिछले कुछ समय में जहां पेट्रोल-डीज़ल वाहनों में लोगों का इंट्रेस्ट कम हुआ है, तो इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में लोगों का इंट्रेस्ट तेज़ी से बढ़ा है। इसी के चलते लोग अब पुराने पेट्रोल स्कूटर्स की जगह नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदने पर ज़्यादा जोर दे रहे हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए लाइसेंस की भी ज़रूरत नहीं पड़ती। मार्केट में बढ़ती डिमांड और लोकप्रियता के कारण वाहन कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट पर फोकस कर रही है।
आइए एक नज़र डालते है भारत में उपलब्ध 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर जो ग्राहकों के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

1. Ola S1 और S2 Pro

ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरियंट S1 और S1 Pro मार्केट में जल्द ही उपलब्ध होंगे। इनकी एडवांस्ड बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, जिसे ग्राहकों की तरफ से शानदार रेस्पॉन्स मिला था। कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, रिमोट और पुश स्टार्ट बटन, वॉयस असिस्टेंट, रिमोट-बूट लॉक, प्रॉक्सिमिटी लॉक, फाइंड माय स्कूटर फीचर, कॉल/मैसेज/कॉन्टैक्ट एक्सेस ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंजन की बात करे तो इसमें 8500W की मोटर है और इसकी 3.97 kwh बैट्री को पूरा चार्ज होने में 6.5 घंटे लगते हैं।

रेंज: 181 किलोमीटर प्रति चार्जिंग।
शुरुआती कीमत: S1 = 85,099 रुपये। S1 Pro = 1,10,000 रुपये।

2. TVS iQube Electric

टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रेंज इंडिकेशन, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट्स, बैट्री मैनेजमेंट सिस्टम, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंजन की बात करे तो इसमें 4.4KW BLDC मोटर है और इसकी बैट्री को पूरा चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं।

रेंज: 75 किलोमीटर प्रति चार्जिंग।
शुरुआती कीमत: 1,00,000 रुपये।

3. Ather 450X

ऐथर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूज़िक कंट्रोल, कॉल कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, लाइव लोकेशन एंड व्हीकल स्टेट ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंजन की बात करे तो इसमें 6,000W की PMSM मोटर है और इसकी 2.9 kwh बैट्री को पूरा चार्ज होने में 5.45 घंटे लगते हैं।

रेंज: 116 किलोमीटर प्रति चार्जिंग।
शुरुआती कीमत: 1,13,000-1,32,000 रुपये।

4. Simple One

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी, 7 इंच कलर टच डिस्प्ले, रिमोट एक्सेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंजन की बात करे तो इसमें 4,500W मोटर है और इसकी 4.8 kwh बैट्री को पूरा चार्ज होने में 1 घंटा और 5 मिनट लगते हैं।

रेंज: 236 किलोमीटर प्रति चार्जिंग। Eco Mode = 203 किलोमीटर प्रति चार्जिंग।
शुरुआती कीमत: 1,09,000 रुपये।

5. Bajaj Chetak

बजाज चेतक एक समय में देश का सबसे लोकप्रिय और ज़्यादा चले वाला पेट्रोल स्कूटर था। आज इसका इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरियंट बाजार में उपलब्ध है। इसमें कंपनी की तरफ से कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, रिमोट और पुश स्टार्ट बटन, टच सेंसिटिव स्विच, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंजन की बात करे तो इसमें 4,080W BLDC मोटर है और इसकी 48 V, 60.3 Ah बैट्री को पूरा चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं।

रेंज: 95 किलोमीटर प्रति चार्जिंग।
शुरुआती कीमत: 1,00,000-1,15,000 रुपये।