20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ola ने 160 शहरों में फिर से शुरू की कैब सर्विस, हर राइड से पहले सैनेटाइज़ की जाएगी कैब

कंपनी अपनी नॉर्मल Ride सर्विस को 160 शहरों में दोबारा से शुरू कर रही है ( ola cab service resume in 160 cities ) जिसमें सेफ्टी प्रोटोकॉल ( ola cab service safety protocol ) का पालन किया जाएगा जोकि राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार होगा।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

May 19, 2020

Ola, Uber Cab Services Started in Multiple Cities of India

Ola, Uber Cab Services Started in Multiple Cities of India

नई दिल्ली: एप बेस्ट टैक्सी प्रोवाइडर सर्विस ओला ( ola cab ) ( ola cab service ) ( ola cab service resume ) की तरफ से सोमवार को कहा गया है कि कंपनी अपनी नॉर्मल Ride सर्विस को 160 शहरों में दोबारा से शुरू कर रही है ( ola cab service resume in 160 cities ) जिसमें सेफ्टी प्रोटोकॉल ( ola cab service safety protocol ) का पालन किया जाएगा जोकि राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार होगा। मतलब यह है कि कंपनी अब आप 160 शहरों में ओला कैब की सेवा ले सकते हैं और खास बात यह है कि कंपनी हर तरह के प्रिकॉशंस ले रही है जिससे क्या भी में बैठा व्यक्ति कोरोनावायरस संक्रमण से दूर रहे।

आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से कहा गया है ड्राइवर पार्टनर थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर सर्विसेज शुरू कर चुके हैं जो ओला ऐप के अंतर्गत आती है। ऐसे में 160 शहरों में इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। ओला कैब में बैठने वाले शख्स को कोरोनावायरस से सुरक्षित रखने के लिए सभी सेफ्टी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है जिससे कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

इन शहरों में मैं जो सबसे ज्यादा संवेदनशील राज्य हैं वह कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और असम है। इन राज्यों में ओला कैब की तरफ से हाइजीन सेफ्टी का पालन किया जा रहा है जिससे ग्राहक कोरोनावायरस संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।

अगर सेफ्टी प्रोटोकॉल की बात करें तो इसमें कैब ड्राइवर का मास्क पहनना अनिवार्य होगा, किसी भी ट्रिप से पहले कार का पूरा सैनिटाइजेशन होगा, सिर्फ दो पैसेंजर्स को कैब में बिठाया जा सकेगा जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। खास बात यह है कि ओला वाहन सरकार द्वारा चिन्हित किए गए रेड जोन में नहीं चलाए जा सकेंगे।

सभी ड्राइवर पार्टनर स्कोर फेस मास्क पहनना बेहद ही जरूरी होगा और यह हर राइड की शुरुआत में ही किया जाएगा इस बात का खुलासा ओला की तरफ से किया गया है। ओला राइडर और ड्राइवर को यह सुविधा दी जाएगी कि अगर दोनों में से किसी ने मास्क नहीं पहना है तो वह तुरंत ही राइट को कैंसिल कर सकते हैं।

हवा केरी सरकुलेशन को रोकने के लिए कार में एसी पूरी तरह से बंद किया जाएगा और राइडर इसे चलवा भी नहीं सकता है। मतलब यह हुआ कि आपको ओला राइड के दौरान एसी चलाने की इजाजत नहीं होगी जो पहले नहीं हुआ करता था।

जहां ओला की सर्विस 160 शहरों में शुरू की गई है वहीं उबर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि उसने 34 शहरों में अपनी सर्विसेज को शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि अब कैब सर्विसेज को सरकार द्वारा तय की गई हाइजीन और सेफ्टी गाइडलाइंस का पालन करना होगा अन्यथा उन पर कार्यवाही की जा सकती है।