11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुराने डीजल वाहन वाले मालिक सावधान! नहीं मिलेगी छूट, बैन हो जाएगी आपकी भी कार

प्रदूषण उत्सर्जन के आधार पर न केवल 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर बल्कि 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर भी प्रतिबंध लागू किया गया था।

2 min read
Google source verification
old_vehicles_delhi-amp.jpg

Old Vehicles in Delhi

Old Petrol & Diesel Vehicle Update: देश में प्रदुषण के स्तर को कम करने का प्रयास जारी है, इसी दिशा में आगे बढ़ते हुिए दिल्ली सरकार ने 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिससे लोग परेशान हैं, और इस पर छूट की मांग कर रहे हैं। फिलहाल सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने दिल्ली-एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर प्रतिबंध से छूट की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है।


क्यों खारिज हुआ आवेदन
पीटीआई की रिपोर्ट है कि एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल की पीठ ने याचिका को खारिज कर दिया। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि "एक निश्चित नियम पर इस तरह का आवेदन विचार करने योग्य नहीं था। एनजीटी के फैसले में कहा गया है, "एक तय मामले में इस तरह के आवेदनों पर हर समय विचार करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। जिसे मद्देनजर रखते हुए आवेदन को खारिज किया जाता है।"


कई बार हुई याचिका खारिज
यह फैसला तब आया जब कोर्ट ट्रिब्यूनल सरबजीत ए सिंह द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें दिल्ली-एनसीआर में 10 साल की समय सीमा से परे डीजल वाहन का उपयोग करने के लिए छूट देने का निर्देश देने की मांग की गई थी, इस आधार पर कि आवेदक 100 प्रतिशत विकलांग है। बता दें, यह पहली बार नहीं है जब एनजीटी ने इस तरह की याचिका को खारिज किया है। इससे पहले भी, एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाने के अपने आदेश में संशोधन की मांग करने वाली केंद्र सरकार की याचिका को खारिज कर दिया था।


ये भी पढ़ें : Ford की भारत वापसी! PLI Scheme के तहत कंपनी कर सकती है भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण

एक डीजल कार 24 पेट्रोल वाहनों जितनी प्रदुषित

एनजीटी के मुताबिक एक डीजल वाहन 24 पेट्रोल वाहनों या अन्यथा 40 सीएनजी वाहनों के बराबर प्रदूषण का कारण बनता है। वहीं इस फैसले ने अचानक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बड़ी संख्या में यात्री और वाणिज्यिक वाहनों को चलने से अयोग्य बना दिया। प्रदूषण उत्सर्जन के आधार पर न केवल 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर बल्कि 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर भी प्रतिबंध लागू किया गया था। हालांकि, दिल्ली सरकार की अपनी दिल्ली ईवी नीति के तहत नवीनतम घोषणा के अनुसार, ऐसे पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों के मालिक अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदल सकते हैं और उन्हें दिल्ली-एनसीआर में चला सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Honda City को टक्कर देने आ रही है Skoda Slavia, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत