16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TVS Radeon: अगर जेब में हैं 1999 रुपये तो घर ला सकते हैं यह बाइक, सबसे कम डाउन पेमेंट का भी है ऑफर

भारत में TVS Radeon एक पॉपुलर बाइक है और अब इसे खरीदना भी काफी आसान और किफायती भी हो चला है। इस बाइक पर कम डाउन पेमेंट, कम EMI और बेहद कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
TVS Radeon

TVS Radeon

अगर आप इस समय एक नई एंट्री लेवल बाइक खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी उपयोगी। भारत में TVS Radeon एक पॉपुलर बाइक है और अब इसे खरीदना भी काफी आसान और किफायती भी हो चला है। इस बाइक पर कम डाउन पेमेंट, कम EMI और बेहद कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आइये जानते हैं इस बाइक पर मिलने वाले बेस्ट ऑफर से लेकर इसकी कीमतें और फीचर्स के बारे में...

TVS Radeon पर धाकड़ ऑफर

TVS Radeon पर 15,999 रुपये की डाउन पेमेंट का ऑफर मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें 6.99 प्रतिशत रेट ऑफ़ इंटरेस्ट का फायदा भी आपको मिल रहा है। इतना ही नहीं इसमें 1999 रुपये की EMI का भी ऑफर चल रहा है। Radeon की कीमत 59,925 रुपये से लेकर 74,966 रुपये तक जाती है। ऐसे में इतने ऑफर्स के साथ आपको काफी फायदा होना वाला है। इन सभी ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए TVS की वेबसाइट और डीलरशिप से संपर्क करें। यह बाइक इन सभी ऑफर्स के बिना भी उपलब्ध है।

TVS Radeon के फीचर्स

TVS Radeon में 109.7cc का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जोकि 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर में यह बाइक 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है। बाइक का कर्ब वजन 112 किलोग्राम है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन लगे हैं जबकि रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए हैं। इस बाइक किस सीट सॉफ्ट और आरामदायक है। Radeon को खासतौर पर छोटे कस्बों और गावों को ध्यान में रखते हुए बनाया है, इसलिए इसकी सीट सॉफ्ट और suspension काफी जबरदस्त है। बाइक का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस है।