15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata की इस सबसे सेफ कार को खरीदना हुआ आसान, सिर्फ 4111 रुपये देकर लायें घर, 19km से ज्यादा की है माइलेज

टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान कार Tigor पर एक खास ऑफर पेश किया है जिसके चलते आप इस कार को आराम से खरीद सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Bani Kalra

Jun 13, 2022

Tigor Tigor

Tigor Tigor

जून का महीना चल रहा है, गर्मी तेज पड़ रही है। अब इस गर्मी में अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए इस गर्मी से राहत तो दिला ही सकता है। दरअसल टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान कार Tigor पर एक खास ऑफर पेश किया है जिसके चलते आप इस कार को आराम से खरीद सकते हैं और इस गर्मी में कार में सफ़र करते हुए AC की भी ठंडी हवा का आनंद उठ सकते हैं। आइये आपको बताते हैं Tigor पर मिलने वाले इस समर ऑफर के बारे में...

सिर्फ 4111 रुपये देकर घर आयें Tata Tigor

टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार Tigor पर एक खास ऑफर पेश किया है। ऑफर्स के तहत इस कार पर सबसे कम EMI का ऑफर चल रहा है। कंपनी ने Tigor पर दिए जाने वाले ऑफर की जानकारी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर की है। जहां ग्राहक इस कार को मात्र 4,111 रुपये की मासिक किश्त (EMI) पर खरीद सकते हैं। इस सबसे कम EMI का फायदा वो लोग उठा सकते हैं जिनका बजट कम होता है। इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आपको टाटा मोटर्स की वेबसाइट पर जाना होगा या नजदीकी कंपनी की डीलरशिप से संपर्क करना होगा। Tiago की कीमत 5.97 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: Maruti New Alto का आपको क्यों करना चाहिये इंतजार, यहां जानिये 5 बड़े कारण

टाटा की Tiago, IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया है। बात इंजन की करें तो Tiago में 1199cc का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 84.48 hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है । यह कार पावर और माइलेज के लिहाज से भी सही है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और रियर पार्किंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। Tigor का सीधा मुकाबला, मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई AURA और होंडा अमेज जैसी कारों से है।

Note: 4 Star Rating Global NCPA Safety Rating/ Safest Sedan in the segment