
Bike Important Buttons
नई दिल्ली: आजकल ज्यादातर लोगों के पास बाइक तो रहती ही है फिर चाहे वो कार ही क्यों ना चलाते हों क्योंकि बाइक तंग जगहों से भी बड़ी आसानी से निकल जाती है। अगर आप बाइक चलाते हैं तो इसके फीचर्स को लेकर भी आप काफी अवेयर होंगे। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं बाइक के उन ख़ास स्विच के बारे में जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे। दरअसल कई बार सालों साल बाइक चलाने के बाद भी आपको बाइक के इन ख़ास स्विच के बारे में नहीं पता चल पाता है।
अपर-डिपर स्विच: ज्यादातर बाइक्स में हैंडल बार के बाईं तरफ अपर और डिपर स्विच दिया जाता है जिसकी मदद से आप रात को बाइक चलाते समय रास्तों को अच्छी तरह से देख सकते हैं। दरअसल इस स्विच से बाइक की हेडलाइट के फोकस को लो बीम और हाईबीम पर किया जा सकता है। जब आपको ज्यादा दूरी तक देखने की जरूरत ना हो तब आप इस स्विच को लो बीम पर रख सकते हैं और जब ज्यादा दूरी तक देखना हो तो आपको ये स्विच हाईबीम पर रखना होता है इस स्विच की मदद से आप रात में होने वाले बाइक हादसों से खुद को बचा सकते हैं।
पावर स्विच: पहले की बाइक्स को स्टार्ट करने के लिए चाभी लगाकर किक मारनी होती थी लेकिन जब से बाइक्स में सेल्फ स्ट्रार्ट का ऑप्शन आया है तभी से बाइक्स में पावर बटन भी मिलने लगा है जिसकी मदद से आपकी बाइक को चोरी होने से बचाया जा सकता है। इस स्विच को किल स्विच के नाम से भी जाना जाता है और ये बड़े काम का होता है। दरअसल कम ही लोग अपनी बाइक में इस पावर बटन का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उन्हें इसके बारे में पता नहीं होता है। बता दें कि इस बटन को ऑफ करने के बाद अगर आप चाभी भी लगा देते हैं तब भी बाइक को नहीं स्टार्ट किया जा सकता है ऐसे में यह बटन बाइक की सुरक्षा के लिहाज से बेहद ही जरूरी है।
Published on:
17 Jan 2020 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
