
नई दिल्ली: आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra modi ) का जन्मदिन है। नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं। इस उम्र में भी वो देश के भले के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कई जगहों पर प्रचार और रैलियों को संबोधित करते हैं। ऐसे में वो बार हेलीकॉप्टर तो कई बार कार से अपनी मंज़िल पर पहुंचते हैं। तो ऐसे में आज हम आपको प्रधानमंत्री की उन कारों ( Narendra Modi car collection ) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें वो अक्सर सफर करते हैं।
प्रधानमंत्री जितनी भी कारें इस्तेमाल करते हैं वो बेहद ही सुरक्षित होती हैं साथ ही ये बम धमाकों को भी झेल सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये कारों जिनमें प्रधानमंत्री चलते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी वैसे तो कई कारें इस्तेमाल करते हैं जिनमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कार और रेंज रोवर शामिल हैं लेकिन इनमें से भी एक कार ऐसी है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। ये कार और कोई नहीं बल्कि महिंद्रा की स्कॉर्पिओ है। जी हां वही स्कॉर्पियो जो आपको सड़क पर आम तौर पर दिख जाती है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो स्कॉर्पियो में 2523 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 75 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसी के साथ स्कॉर्पियो में 2179 सीसी का सीआरडीआई इंजन दिया गया है जो कि 120 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टार्क जनरेट करता है। स्कॉर्पियो में 6-स्पीड गियरबॉक्स और 4×4 पावर का विकल्प आता है। सीटिंग स्पेस की बात की जाए तो स्कॉर्पियो में 8-9 सीटिंग का विकल्प आता है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 6 इंच का टच स्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, पार्किंग रियर व्यू,जीपीएस नेविगेशन, रियर एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, टायरट्रॉनिक्स, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो एबीएस और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडलिंग की बात की जाए तो स्कॉर्पियो को चलाने में काफी आनंद आता है। डिजाइन की बात की जाए तो महिंद्रा स्कॉर्पियो में दमदार ग्रिल, बंपर, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, शानदार हेडलाइट्स दी गई हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो स्कॉर्पियो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से लेकर 17 लाख रुपये तक है।
Published on:
17 Sept 2019 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
