जर्मनी की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी पोर्शे (Porsche) जल्द ही अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार Taycan लॉन्च करने जा रही है। लग्जरी कारों के लिए मशहूर कंपनियां इस समय इलेक्ट्रिक कार बनाने की रेस में उतर रही हैं तो इसी बीच पोर्शे ने भी शुरुआत कर दी है०। आइए जानते हैं कैसी होगी ये इलेक्ट्रिक कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।