
President Droupadi Murmu's Official Car: भारत की 15वीं राष्ट्रपति (president) के रूप में देश की पहली आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। वे अब दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मर्सिडीज-बेंज S600 पुलमैन गार्ड लिमोसिन (Mercedes-Benz S600 Pullman Guard limousine) कार को इस्तेमाल करेंगी। गौरतलब है राष्ट्रपति के पास सरकारी वाहन होता है, जिसे आधिकारिक राष्ट्रपति वाहन कहा जाता है। इतना ही नहीं उनके पीछे अनेक कारों का एक काफिला होगा। आइये आपको बताते हैं राष्ट्रपति की इस शानदार कार की हर जगह चर्चा क्यों हो रही है और यह नॉर्मल कारों के मुकाबले क्यों इतनी अलग है।
मर्सिडीज-बेंज S600 पुलमैन गार्ड लिमोसिन आखिर क्यों है इतनी खास ?
Mercedes-Benz S600 Pullman Guard limousine कार की कीमत करीब 9 करोड़ बताई जा रही है और इसे भारत में सबसे सुरक्षित कारों में से एक माना जाता है। यह कार ERV (विस्फोटक प्रतिरोधी वाहन) 2010-लेवल की सुरक्षा के साथ आती है, और इसमें सवारी करने वालों के लिए VR-9 -स्तरीय सुरक्षा मिलती है। यह बख़्तरबंद लग्ज़री लिमोसिन 2 मीटर की दूरी से 15 किलो तक TNT का सामना करने का दम रखती है। इतना ही नहीं AK-47 से हमला करने करने पर भी इस गाड़ी के के शीशे या बॉडी पर कोई असर नहीं होगा। यह 7.62x51mm राइफल राउंड को भी झेल सकती है। यह बम, विस्फोटक और गैस हमलों से भी सुरक्षित है।
खास बात यह है कि इस कार में रन-फ्लैट टायर मिलते हैं जिसका मतलब यह है कि टायर पंचर होने की स्थिति में भी यह कार सफर जारी रखेगी। इसके अलावा इस कार में एक सेल्फ-सीलिंग फ्यूल टैंक जोकि टैंक को फ्यूल लीक होने और नुकसान होने के बाद आग लगने से रोकता है इसमें एक आग बुझाने वाला सिस्टम भी मिलता है। यह कार बड़े से बड़े खतरे से भी निपटने के लिए हर समय तैयार रहती है। इस कार में ऑक्सीजन सप्लाई, ऑटोमैटेड लॉक कंट्रल और प्रिवेंटिव शील्ड्स जैसे फीचर्स हैं जो कि किसी भी सड़क हादसे को झेलने के बाद भी कार को चलाने में सक्षम होते हैं।
दमदार इंजन
Mercedes-Benz S600 Pullman Guard limousine में 6.0-लीटर का V12 पेट्रोल इंजन दिया है जोकि 530HP की पावर और 830NM का टॉर्क देता है। इसमें 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स दिया है। सिर्फ 8 सेकंड से भी कम समय में यह कार 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इतना ही नहीं इसकी टॉप स्पीड 160kmph। इस कार में सिर्फ 4 ही लोग बैठ सकते हैं।
Published on:
28 Jul 2022 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
