
Dog Sitting on Car Roof
Car Guard Cover From Dogs: एक समय था जब कार या बाइक के पीछे कुत्तों को दौड़ते हुए देखा जाता था, लेकिन अब कार मालिकों को एक नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर वाहन मालिक अपनी कार पर कुत्तों के बैठने से परेशान हैं। इससे न केवल कार की बॉडी डैमेज होती है बल्कि पेंट पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। अब आप हर वक्त अपनी कार की रखवाली तो कर नहीं सकते हैं ऐसे में कार पर कुत्तों को बैठने से रोकने के लिए एक बेहद ही आसान सा उपाय सामने आया है।
इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप बाजार में उपलब्ध कार प्रोटेक्शन कवर (Car Protection Cover) खरीद सकते है। ये कवर कई अलग-अलग तरह से बाजार में या ऑनलाइन उपलब्ध है। इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है, शॉपिंग साइट Amazon पर ये गार्ड 1,800 रुपये से लेकर 2,500 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं।
यह भी पढें! आ रही है Maruti की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 500Km
कार प्रोटेक्शन कवर का इस्तेमाल करना भी बेहद ही आसान है। आप जब भी अपनी कार को घर के बाहर खड़ी करते हैं तो इस कवर को कार के रूफ और बोनट पर आसानी से दिए गए बेल्ट के माध्यम से बांध सकते हैं। इस कवर पर स्पाइक्स दिए गए हैं, जो कि कुत्तों को कार पर चढ़ने से रोकते हैं। इसके अलावा आप समय-समय पर इसकी सफाई भी कर सकते हैं।
महज 250 रुपये में भी मिलते हैं स्पाइक्स:
यदि आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लि कम पैसे खर्च करना चाहते हैं तो इसका भी उपाय है। अमेजन पर ही कार की बॉडी पर लगाए जाने वाले स्पाइक्स भी मौजूद हैं, जिनकी शुरुआती कीमत महज 250 रुपये है। इन स्पाइक्स को भी आप रेगुलर यूज में ला सकते हैं, इससे भी आपकी कार कुत्तों और बंदरों से सुरक्षित रहेगी।
Updated on:
15 Feb 2022 05:18 pm
Published on:
15 Feb 2022 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
