14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Purple Style Labs के CEO ने खरीदी भारत की पहली Mclaren Artura कार, लुक देख हो जाएंगे फैन

Mclaren Artura: पर्पल स्टाइल लैब्स एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी CEO अभिषेक अग्रवाल ने भारत की पहली मैकलारेन आर्तुरा कार खरीदी है। बता दें कि इस कार को भारत में इसी साल मई महीने में लांच किया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
purple style labs ceo bought mclaren artura check detail

purple style labs ceo bought mclaren artura (Photo ViralBhayani)

देश के फेमस फैशन और लाइफस्टाइल ग्रुप, प्रपल स्टाइल लैब्स एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी CEO अभिषेक अग्रवाल ने भारत की पहली मैकलारेन आर्तुरा कार खरीदी है। बता दें कि इस कार को भारत में इसी साल मई महीने में लांच किया गया था। इस लग्जरी कार की कीमत एक्स शोरूम 5.9 करोड़ रुपये है।

पावरफुल इंजन

बता दें कि मैकलारेन आर्तुरा एक न्यू जनरेशन सुपरकार है। 3.0 लीटर V6 टूरबो चार्ज पेट्रोल इंजन से लैस है जो 671 BHP और 720 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8- स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियर दिया गया है, जो इसे एक पावरफुल हाइब्रिड सुपर कार बनाता है।
यह भी पढ़ें: Ather 450S में नहीं होगा टच स्क्रीन, देखने को मिलेगी LCD

8.3 सेकंड में पकड़ती है 200 की रफ्तार

इस हाइब्रिड सुपर कार की स्पीड की बात करें तो, यह 3 से 4 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं यह सुपर कार 8.3 सेकंड में 0 से 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ती है।
यह भी पढ़ें: BMW X5 Facelift: 14 जुलाई को भारत में होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत