नई दिल्लीPublished: Jul 13, 2023 11:49:31 am
Shivam Shukla
Mclaren Artura: पर्पल स्टाइल लैब्स एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी CEO अभिषेक अग्रवाल ने भारत की पहली मैकलारेन आर्तुरा कार खरीदी है। बता दें कि इस कार को भारत में इसी साल मई महीने में लांच किया गया था।
Mclaren Artura: देश के फेमस फैशन और लाइफस्टाइल ग्रुप, प्रपल स्टाइल लैब्स एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी CEO अभिषेक अग्रवाल ने भारत की पहली मैकलारेन आर्तुरा कार खरीदी है। बता दें कि इस कार को भारत में इसी साल मई महीने में लांच किया गया था। इस लग्जरी कार की कीमत एक्स शोरूम 5.9 करोड़ रुपये है।