24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में लॉन्च हुई Range Rover Velar facelift , जानें कीमत और बेहतरीन फीचर्स

Range Rover Velar facelift Launched: Range Rover Velar facelift को सोमवार यानी 24 जुलाई को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 93 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइज पर लॉन्च किया है। न्यू रेंज रोवर वेलार दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ एकल एचएसई ट्रिम पेश की गई है।

2 min read
Google source verification
Range Rover Velar facelift Launched

Range Rover Velar facelift Launched

Range Rover Velar facelift Launched: लैंड रोवर ने भारत में Range Rover Velar facelift को सोमवार यानी 24 जुलाई को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 93 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइज पर लॉन्च किया है। न्यू रेंज रोवर वेलार दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ एकल एचएसई ट्रिम पेश की गई है। बता दें कि लैंड रोवर ने पिछले हफ्ते वेलार फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग शुरू की थी, इसकी डिलीवरी सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है।


डिजाइन में किया गया परिवर्तन

न्यू लॉन्च एसयूवी में अपडेटेड डेटाइम रनिंग लैंप सिग्नेचर के साथ लैंड रोवर की नई पिक्सेल एलईडी हाइलाइट्स मिलती हैं। हालांकि इसकी प्रोफाइल में ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है। Range Rover Velar facelift के रियर बम्पर और टेल लाइट्स की डिजाइन को अपडेट किया गया है।

इंटीरियर

इसकी इंटीरियर की बात करें तो, Range Rover Velar में न्यू डिजाइंड डेसबोर्ड मिलता है। वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ लैंड रोवर के पिवी प्रो सिस्टम पर चलने वाला नया 11.4-इंच टचस्क्रीन है।सेंटर कंसोल पहले की तुलना में काफी व्यवस्थित किया गया है। अब एचवीएसी कंट्रोल के लिए कोई दूसरी स्क्रीन या डायल नहीं दिया गया है। इसमें एक नया स्टोर बार डिजाइन किया गया है, जिसमें वायरलेस चार्जर रखा गया है।
यह भी पढ़ें: ये है 5 सबसे किफायती पैनोरमिक सनरूफ के साथ आने वाली SUVs

7.5 सेकंड में 0-100 की रफ्तार

रेंज रोवर वेलार फेसलिफ्ट के पेट्रोल पावरट्रेन की हाई स्पीड 217 किमी प्रति घंटा की है। कंपनी दावा करती है कि यह 7.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। जबकि डीजल पावरट्रेन की हाईएस्ट स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा की है। और यह 8.3 सेकंड 0-100 की स्पीड पकड़ने की क्षमता रखती है।


एयर सस्पेंशन से लैस

Range Rover Velar facelift 580 MM की गहरे पानी में उतर सकती है। इस एयर सस्पेंशन से भी लैस किया गया है। जिसमें 'एलिगेंट अराइवल' मोड है जो एसयूवी में प्रवेश करते या बाहर निकलते समय सवारी की ऊंचाई 40 मिमी कम कर देता है।
यह भी पढ़ें: आप भी चाहते हैं इलेक्ट्रिक कार खरीदना? ये टॉप 5 सबसे किफायती और बेहतरीन ऑप्शन