18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ratan Tata ने बारिश में गाड़ी चलाने वालों को दी ये सलाह, लोग कर रहे तारीफ

Ratan Tata Tweet: देश के दिग्गज बिजनेसमैन टाटा ने अपने ट्वीट में लिखा, “ अब मानसून आ गया है, बहुत सारी आवारा बिल्लियाँ और कुत्ते हमारी कारों के नीचे आश्रय लेते हैं। आश्रय लेने वाले आवारा जानवरों को चोटों से बचने के लिए अपनी कार को चालू करने और गति बढ़ाने से पहले उसके नीचे जांच करना महत्वपूर्ण है। यदि हम अपने वाहनों के नीचे उनकी उपस्थिति से अनजान हैं तो वे गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं।"

less than 1 minute read
Google source verification
Ratan Tata tweeted that before starting car must see below

Ratan Tata tweeted that before starting car must see below

Ratan Tata Tweet: Tata Sons के Chairman Emeritus Ratan Tata ने मंगलवार यानी 4 जुलाई को अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक ट्वीट किया। जिसके बाद हर तरफ लोग उनकी तारीफ में कसीदें पढ़ रहे हैं। रतन टाटा ने इस मैसेज में गाड़ी चलाने वाले लोगों से एक अपील की है। जिसमें कहा है कि बारिश के मौसम में अपनी गाड़ी को स्टार्ट करने से पहले एक गाड़ी के नीचे जरूर देख लें।


अब हो रही तारीफ

[typography_font:12pt;" >बता दें कि उनका ट्वीट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'थोड़ी सी सावधानी और दयालुता इस चुनौतीपूर्ण मौसम के दौरान जानवरों की सुरक्षा में मदद कर सकती है। आइए हम सभी प्राणियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने में अपनी भूमिका निभाएं, चाहे वे कितने भी बड़े या छोटे हों।”
यह भी पढ़ें: अब Kia फिर खेलेगी दाव, carnival फेसलिफ्ट पर लगी मुहर

छोटी सी लापरवाही ने पालतू कुत्ते की ली जान

गौरतलब है कि बीते दिनों आगरा में ताजमहल का दीदार करने आए एक पर्यटकों की लापरवाही ने एक मासूम जानवर की जान ले ली। दरअसल, पर्यटक अपने परिवार के साथ ताजमहल देखने चले गए और अपने पालतू कुत्ते को गाड़ी में ही बंद कर दिया। जिसके बाद कुत्ता गाड़ी से बाहर निकलने के लिए छटपटाया, लेकिन गाड़ी लॉक होने की वजह से बाहर नहीं आ सका। इस दौरान गाड़ी में उमस इतनी बढ़ गई की कुत्ता ने अपना दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: इस महीने मारुति अपनी कारों पर दे रही बंपर डिस्काउंट, देखें लिस्ट